बहुचर्चित हत्याकांड में 6 आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा
संवाददाता बांदा। जनपद के शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत 22.6.2012 को राजन अवस्थी जो मकान निर्माण कार्य लिए सीमेंट और सरिया लेने जा रहे थे तभी दोपहर 12 बजे गैस गोदाम के पास अभियुक्तों ने गोली मार दी थी जिसके बाद कानपुर ले जाते समय उसकी मौत हो गई थी।जिसके बाद राजन अवस्थी के भाई प्रभाकर अवस्थी ने कोतवाली नगर में मुकदमा दर्ज किया गया था। विवेचक द्वारा प्रभावी विवेचना करते हुए साक्ष्य संकलन न्यायालय में प्रेषित किया गया था। अभियोजक मनोज दीक्षित द्वारा पैरवी की गई थी। जिसके बाद फास्ट ट्रैक कोर्ट ने 12 साल बाद और 100 से ज्यादा तरीके पड़ने के बाद 6 अभियुक्तों बबलू सिंह,पप्पू सिंह, अल्हू सिंह, दाऊ सिंह, संतु केवट, शिवप्रताप,को आजीवन कारावास और वही 1 अभियुक्त बब्बू पुत्र रामबहादुर को आर्म्स एक्ट के तहत को 6 महीने की सजा सुनाई है। अधिवक्ता मनोज दीक्षित ने बताया की आपसी रंजिश में गोली मारी गई थी वहीं वादी ने लिखाया है कि झगड़े के वजह से हमारे भाई को जिसके साथ आ रहे थे तो गैस गोदाम के पास घेरकर गोली मार दी गई थी।