डॉ भीमराव आंबेडकर राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय मे राष्ट्रीय सेवा योजना का एक दिवसीय स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का किया गया आयोजन
फतेहपुर।डॉ भीमराव आंबेडकर राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय मे प्राचार्य प्रो. गुलशन सक्सेना के कुशल निर्देशन में राष्ट्रीय सेवा योजना का एकदिवसीय स्वास्थ जागरूकता एवं निशुल्क परामर्श शिविर महाविद्यालय के गोद लिए गए ग्राम गढ़ीवा के प्राइमरी विद्यालय में आयोजित किया गया, जिसमें फतेहपुर नर्सिंग होम तथा इमर्जिंग इंडिया फाउंडेशन के द्वारा सहयोग प्रदान किया गया। साथ ही सरकारी का नारी सशक्तिकरण हेतु महत्वाकांक्षी मिशन शक्ति फेज- 5 के तत्वाधान में भी स्वास्थ शिविर में ग्राम की एवं महाविद्यालय की छात्राओं का निशुल्क चेकअप किया गया। साथ ही उन्हें महिला स्वास्थ संबंधी जागरूकता आख्यान भी दिया गया । इसी क्रम में स्वामी विवेकानंद संस्कृत क्लब के सदस्यों ने भी कार्यक्रम में अपना बहुमूल्य योगदान दिया। प्राथमिक विद्यालय गढ़ीवा की प्रधानाचार्य श्रीमती संगीता चौहान ने स्वास्थ एवं जागरूकता शिविर की भूरी- भूरी प्रशंसा की। शिविर में कुल 146 लोगों ने प्रतिभाग कर लाभ प्राप्त किया।