हिन्दुओ पर हो रहे अत्याचार के विरोध में युवकों ने यूनुश का पुतला फूंका
हुसैनगंज फतेहपुर।बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में पुतला दहन किया गया।
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेष हसीना के पद से हटाने के बाद मोहम्मद यूनुश ने बांग्लादेश की सत्ता सम्भाली। यूनुश के प्रधानमंत्री बनते ही वहाँ निर्दोष हिंदुओं की सरेआम हत्याएं की जा रही हैं।हिन्दुओ के उत्पीड़न के विरोध में भारत मे आक्रोश है।शनिवार को शाम हुसैनगंज चौराहा में हिन्दू समाज के लोगों ने बांग्लादेश के प्रधानमंत्री मोहम्मद यूनुश का पुतला फूंक कर विरोध किया।
इस मौके पर भाजपा नेता कृष्ण कुमार द्विवेदी,श्रीकान्त अवस्थी,नीरज निषाद,सन्दीप विश्वकर्मा,राहुल अग्रहरि,पंकज चौससिया,सत्यम लोधी,बाबूराम,गौरव अग्रहरि,गोलू पण्डित, रिकू राठौर,बब्लू मिश्रा तथा शुभम सहित तमाम लोग मौजूद रहे।