तेज रफ्तार ट्रक ने साइकिल सवार युवक को मारी जोरदार टक्कर,युवक की घटनास्थल पर ही हुई दर्दनाक मौत
फतेहपुर। जनपद में लगातार भारी वाहनों के कारण आए दिन सड़क दुर्घटना होती रहती हैं जहां इसके संबंध पर कई बार खबरें भी प्रकाशित हुई और लिखित प्रार्थना पत्र के माध्यम से भारी वाहनों पर नो एंट्री लगाए जाने के लिए भी कहा गया लेकिन जिला प्रशासन अभी तक नींद से बाहर नहीं निकाल सका।
जहां आपको बताते चलें कि जनपद के थाना राधा नगर क्षेत्र के अंतर्गत जम्मू पर मोड के पास थाना क्षेत्र के मदरियापुर मजरे केवई के रहने वाले रामबरन कोरी पुत्र रामगोपाल उम्र लगभग 50 वर्ष साइकिल से सब्जी लेकर अपने घर के लिए वापस जा रहा था तभी अचानक पीछे से आ रहा ट्रक ने साइकिल सवार को जोरदार टक्कर मारकर निकल गया जहां साइकिल सवार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जिस पर स्थानीय लोग एवं परिजनों ने शव को बीच सड़क पर ही रखकर बवाल करने लगे और मौके पर जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक को बुलाने की गुहार लगाने लगे और भारी वाहनों पर भी नो एंट्री लगाए जाने की मांग करने लगे जहां खबर लिखे जाने तक जिला अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक घटनास्थल तक नहीं पहुंच सके हैं। हालांकि सूचना मिलने पर स्थानीय थाना की फोर्स तत्काल मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों को समझाने बुझाने में लगे रहे लेकिन ग्रामीण डीएम और एसपी को घटनास्थल पर बुलाने पर अड़े रहे।।