अज्ञात महिला का शव रोड किनारे मिला
हुसैनगंज।रोड किनारे मृत हालत में एक अज्ञात महिला मिली है।पुलिस ने मर्चुरी में रखवाया है।
थाना क्षेत्र के भिटौरा रोड से हाजीपुर गंग को जाने वाले रोड किनारे रविवार को दोपहर राहगीरों ने नहर पुल के निकट एक करीब 55 वर्षीय अज्ञात महिला को तड़पते देखा।देखते-देखते कुछ ही देर में महिला ने दम तोड़ दिया।ओमघाट भिटौरा चौकी इंचार्ज बृजेश यादव ने बताया कि महिला के दाहिने हाथ मे फूलमती पत्नी शिवपाल गुदा है।लगता है कि महिला ने कोई जहरीला पदार्थ खाया है।अभी तक शिनाख्त नही हो सकी।शव को मर्चुरी में रखा गया है।