पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योेजना के सम्बन्ध मे हुई बैठक
बाँदा। जिलाधिकारी बाँदा नगेन्द्र प्रताप की अध्यक्षता में कलेक्टेट सभागार में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योेजना की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग एवं सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि भारत सरकार द्वारा इस योजना के अन्तर्गत पीएम सूर्य घर मोबाइल ऐप तैयार किया गया है। उन्होंने योजना में सोलर पैनल लगवाने वाले लोगों का प्रचार-प्रसार कर अधिक से अधिक रजिस्टेªशन कराये जाने के निर्देश अधिकारियों को दिये। उन्होंने सभी बडे सरकारी कार्यालयों में सोलर पैनल लगाये जाने के निर्देश दिये। बैठक में बताया गया कि मेडिकल काॅलेज एवं कृषि विश्वविद्यालय में सोलर पैनल लगाये गये हैं, उन्होंने अन्य सरकारी भवनों तहसील, ब्लाक व अन्य कार्यालयों में भी पैनल लगाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिन लोगों द्वारा सोलर कनेक्शन लिया गया है, उनके सोलर मीटर लगाने के बाद विद्युत बिल के सम्बन्ध में कार्यवाही शीघ्र की जाए। बैठक में बताया गया कि योजना के अन्तर्गत प्रति किलोवाट विद्युत भार होने पर सोलर पैनल लगवाने हेतु 60 हजार रूपये उपभोक्ता को देने होंगे, जिसमें एक एवं दो किलोवाट के लिए सोलर पैनल लगवानेे पर 75 प्रतिशत की धनराशि का अनुदान दिया जाता है तथा योजना के तहत 300 यूनिट फ्री बिजली भी मिलती है। इस योेजना के अन्तर्गत उपभोक्ताओं को बैंको के माध्यम से ऋण उपलब्ध कराये जाने की सुविधा भी दी गयी है। उन्होंने इस योजना केे अन्तर्गत सोलर पैनल लगाने वाले वेण्डरों को भी निर्देेशित किया कि वह अधिक से अधिक लोंगो को योेजना की जानकारी देते हुए गुुणवत्तायुक्त पैनल उपभोक्ताओं को उपलब्ध करायें। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिन उपभोक्ताओं को योजना के अन्तर्गत विद्युत भार बढवाने तथा मीटर लगाने के कार्य को समय के अन्तर्गत शीघ्र्र लगाना सुनिश्चित करें, जिससे कि उपभोक्ताओें कोे परेशानी न होने पाये।