दिलीप स्मारक ने रोक छात्र का परीक्षा फॉर्म, एंटी करप्शन ने यूजीसी को लिखा पत्र
फतेहपुर: प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भैया) विश्वविद्यालय प्रयागराज से संबद्ध जहानाबाद कस्बे में स्थित स्व. दिलीप कुमार स्मारक महाविद्यालय ने परीक्षा फॉर्म का शुल्क जमा करने के बावजूद एम.ए. तृतीय सेमेस्टर के छात्र का परीक्षा फॉर्म रोक दिया, छात्र के भविष्य के साथ कॉलेज ने खिलवाड़ कर दिया, वही छात्र की शिकायत पर एंटी करप्शन एसडीसी के राष्ट्रीय महासचिव ने यूजीसी को शिकायत पत्र भेज दिया है, वही एंटी करप्शन एसडीसी के महानिदेशक सचान ने कहा कि महाविद्यालय ने छात्र के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है, छात्र की परीक्षा की परीक्षा फीस जमा थी उसके बावजूद महाविद्यालय ने छात्रा का परीक्षा फॉर्म नहीं भेजा, जबकि फ़ीस नहीं जमा करने पर भी किसी भी छात्र का परीक्षा फ़ॉर्म रोकना अपराध है, भारत के संविधान के अनुच्छेद 21 के तहत गारंटीकृत बच्चे के अधिकारों का उल्लंघन है. दिल्ली हाई कोर्ट ने इस बारे में एक मामले में कहा था कि फ़ीस न भर पाने की वजह से छात्र को परीक्षा देने से रोका नहीं जा सकता. कोर्ट ने कहा था कि शिक्षा, बच्चे के भविष्य का आधार है और समाज के भविष्य को आकार देती है ।