टीचर प्रीमियर लीग के सेमीफाइनल में एजीएल सुपर किंग व केगन वाटर टीम ने बाजी मारकर फाइनल पहुंची
टीचर प्रीमियर लीग के सेमीफाइनल में एजीएल सुपर किंग व केगन वाटर टीम ने बाजी मारकर फाइनल पहुंची

फतेहपुर। जीआईसी ग्राउंड में चल रहे प्रोफेशनल टीचर प्रीमियर लीग टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में मुख्य आयोजक पंकज पासवान द्वारा बताया गया कि पहले मैच में स्टार इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवर में महज 113 रन बना पाई जिसका पीछा करते हुए एजीएल सुपर किंग ने 13 ओवर में लक्ष्य का पीछा करके 115 रन बनाकर मैच जीत लिया जिसमें पहले मैच के मैन ऑफ द मैच देवेंद्र द्विवेदी बने।
वहीं दूसरे सेमीफाइनल मैच में ऐज द किंग्स टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवर में 162 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया जिसका पीछा करते हुए केगन वाटर टीम ने तूफानी बल्लेबाजी के दम महज 15 ओवर में ही 164 रन बना कर मैच अपने नाम किया जिसमें दूसरे मैच के मैन ऑफ द मैच शाहिद आलम बने। वहीं मुख्य अतिथि के रूप में रहे प्रदीप गर्ग ने मैच का शुभारंभ कराया। वहीं आयोजक मंडल के सदस्य हिमांशु गुड्डू, अखंड , मनोज, महेंद्र,आकाश,निर्भय सिंह , सचिन आदि रहे उपस्थिति रहे। इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच 31 दिसंबर को जीआईसी ग्राउंड में खेला जाएगा।
टिप्पणियाँ