पशुगणना के एक दिवसीय कार्यशाला का किया गया आयोजन
पशुगणना के एक दिवसीय कार्यशाला का किया गया आयोजन 



बाँदा । विकास भवन स्थित रानी दुर्गावती सभागार बाँदा मे मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में भारत सरकार द्वारा संचालित 21वी. पशुगणना के एक दिवसीय कार्यशाला / प्रशिक्षण कार्यक्रम
का आयोजन किया गया | जिला नोडल अधिकारी डा० आर०एन० नामदेव पशु
चिकित्साधिकारी मटौंध द्वारा 21वी0 पशुगणना के बारे मे संक्षिप्त जानकारी दी
गयी जिसमे बाँदा जिले के अन्तर्गत आने वाले समस्त पशुधन अन्ना गोवंशो एवं घुमन्तू . परिवारो का पशुपालन विभाग द्वारा सर्वे कर पशु गणना का कार्य किया जाएगा डा० अभिषेक कुमार पशु चिकित्साधिकारी करतल द्वारा पशुगणना एप आधारित तकनीकी जानकारी प्रजेन्टेशन के माध्यम से सुपरवाइजर एवं गणनाकारो को पशुगणना कार्य हेतु प्रशिक्षित किया गया। अन्त मे मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा० शिव कुमार बैस द्वारा बाँदा के सम्मानित ग्रामवासियो गणमान्य व्यक्तियो ग्राम प्रधान से अपील की जाती है कि इस पशुगणना मे ज्यादा से ज्यादा जुडकर सहयोग प्रदान करे एवं अन्त मे धन्यवाद प्रस्ताव ज्ञापित करके कार्यशाला का समापन किया गया।
टिप्पणियाँ