कृषि सूचना तंत्र के सुदृढ़ीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
बांदा। कृषि सूचना तंत्र के सुदृढ़ीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम योजना के अंतर्गत सेमौनी मेले में तीन दिवसीय मेले का कल दिनांक 15 दिसंबर 2024 को शुभारंभ किया गया जिसमें संयुक्त कृषि निदेशक चित्रकूट धाम मंडल बांदा डॉ राजीव कुमार द्वारा किसानों को संबोधित करते हुए विभाग में संचालित योजनाओं का भरपूर लाभ लेने का आवाहन किया गया उप कृषि निदेशक बांदा श्री विजय कुमार द्वारा कृषकों को बदलते जलवायु की परिस्थितियों के अनुकूल अपनी कार्य प्रणाली एवं खेती करने की विधा को परिवर्तित करने का अनुरोध किया गया जिला कृषि अधिकारी बांदा द्वारा रवि 2024-25 में उपलब्ध कृषि निवेशों की जानकारी दी गई कृषि विज्ञान केंद्र बांदा के कृषि वैज्ञानिक डॉ श्याम सिंह द्वारा प्राकृतिक खेती विषय पर चर्चा की गई बांदा कृषि विश्वविद्यालय बांदा से पधारे डॉक्टर देव कुमार यादव द्वारा मृदा में पाए जाने वाले सूक्ष्म जीवाणुओं के बारे में जानकारी दी गई कृषि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिक डॉक्टर विजेंद्र कुमार सिंह द्वारा सघन बागवानी की जानकारी दी गई एवं किसानों से आवाहन किया गया की खेती के साथ-साथ बागवानी भी करें डॉ रमाकांत बर्मा कृषि वैज्ञानिक कृषि विश्वविद्यालय बांदा द्वारा पशुओं में लगने वाली बीमारियों एवं उनके निराकरण की जानकारी दी गई हमीरपुर से विज्ञान क्लब के समन्वयक डॉक्टर जी के द्विवेदी द्वारा भी कृषकों से कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ उठाने हेतु प्रेरित किया गया उक्त के अतिरिक्त सूचना एवं जनसंपर्क विभाग उत्तर प्रदेश से पंजीकृत लोकवाणी महोबा के कलाकारों द्वारा गीत संगीत के माध्यम से खेती किसानी एवं राष्ट्रीय खाद सुरक्षा मिशन योजना से कृषको को मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी दी गई कार्यक्रम में कृषि विभाग सहित पशुपालन, उद्यान, रेशम, इंडियन बैंक, इफको, दुग्ध विकास विभाग, बायफ, नेडा, फसल बीमा सहित दो दर्जन से अधिक स्टॉल भी लगाए गए जिसके माध्यम से किसानों को मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी दी गई कृषि विभाग के पंडाल में आने वाले किसानों की संख्या लगभग 1500 से अधिक रही