संदिग्ध परिस्थितियों में महिला ने लगायी फांसी-मृतका के भाई ने लगाया हत्या का आरोप
संदिग्ध परिस्थितियों में महिला ने लगायी फांसी
-मृतका के भाई ने लगाया हत्या का आरोप
फतेहपुर। चांदपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बुडन्दापुर में संदिग्ध परिस्थियों में 35 वर्षीय महिला ने फांसी लागाकर आत्म हत्या कर ली। वहीं मृतका के भाई ने पति पर हत्या करने का आरोप लगाया है। वहीं पुलिस ने पति को हिरासत में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार जाफरगंज थाना क्षेत्र के प्रसादपुर गांव निवासी श्री नरायण दुबे ने अपनी बहन मीना की शादी 13 वर्ष पूर्व बुडन्दा गावं निवासी सतीष उर्फ नीलू अवस्थी के साथ की थी। बताते है कि गुरूवार को सदिग्ध अवस्था में मीना ने घर के अन्दर फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली। सूचना पाकर मौके में पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन ग्रह भेज दिया। पोस्ट मार्टम हाउस में मृतक के चचेरे भाई रमेश कुमार द्विवेदी ने बताया कि मृतका का पति शराब पीने का आदी था। जिसके चलते आये पति पत्नी के बीच कहा सुनी होती थी। जिसको लेकर उसे मारता पीटता था यही नहीं जब वह मायके छोडने आता था तो गांव के बाहर उसे छोडकर चलता जाता था। डेढ माह पूर्व पति ने मीना के नाम एक बीघा खेत बेंच दिया और कहा कि अगर इसके बारे में घर वालो को बताया तो तुम्हे जान से मार डालेंगे। आखिरकार शराब के नशे धुत होकर बहन को मौत घाट उतार दिया। जबकि ससुराली जनो का कहना है कि मीना ने स्वयं फांसी लगायी है। जो कई दिनो से बीमार चल रही थी। 
-----------------------------------------------
बाइक की टक्कर से अधेड की मौत, एक घालय
फतेहपुर। सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के ग्राम अल्लीपुर बहेरा में अपने घर के बाहर रोड किनारे खडे 58 वर्षीय अधेड के विपरीत दिशा से आ रही बाइक ने टक्कर मार दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां उसकी कुछ देर बाद मौत हो गयी हालाकि हादसें में बाइक सवार भी घायल हो गया है जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। 
जानकारी के अनुसार अल्लीपुर बहेरा गांव निवासी स्व0 बद्री का पुत्र शिवजी साहू गुरूवार की शाम लगभग 5 बजे अपने घर बाहर रोड किनारे खडे थे तभी खागा कोतवाली के नौबस्ता निवासी भईया लाल का 25 वर्षीय पुत्र संजय बाइक से जाते समय रोड किनारे खडे अधेड को टक्कर मार दिया। दोनो घायल हो गये तत्काल उपचार के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां इलाज दौरान अधेड ने दम तोड दिया। सूचना पाकर पुलिस ने जिला अस्पताल मच्युरी पहुच कर शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन ग्रह भेज दिया। 
----------------------------------------------
मामूली विवाद में भाईयों ने भाई को पीटा
फतेहपुर। थरियांव थाना क्षेत्र के ग्राम मिचकी फरीदपुर में मामूली बात को 25 वर्षीय युवक को भाईयों ने ही जमकर पीटकर लहू लुहान कर दिया। जिस उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। 
जानकारी के अनुसार मिचकी फरीदपुर गांव निवासी रामऔतार का पुत्र मनोज को उसके सगे भाई अजय, बुद्धू व मौसेरा भाई जितेन्द्र ने बुरी तरह लात घूसों से पीटकर लहू लुहान कर दिया। जिसे उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान घायल ने बताया कि उसका मौसेरा भाई जितेन्द्र उसके साथ गाली गलौज कर रहा था। विरोध करने पर जितेन्द्र ने अजय व बुद्धू के साथ मिल कर उस पर हमला कर दिया। पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर उपपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती करा दिया।
-----------------------------------------------
टिप्पणियाँ
Popular posts
अवैध हरे गांजे के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार
चित्र
एक महीने पहले चोरी हुई बोलेरो गाड़ी,पुलिस ने नहीं दर्ज की कोई एफआईआर
चित्र
स्वामित्व योजना के तहत बांटी गईं 50467 घरौनियां, PM-CM के उद्धबोधन का दिखाया लाइव प्रसारण*
चित्र
बस में लगी भीषण आग…धू-धूकर जली, शॉर्ट सर्किट से हुआ हादसा, चालक और परिचालक ने कूदकर बचाई जान*
चित्र
घर में बंधक बना तमंचे की नोक पर युवती से युवक ने किया दुष्कर्म
चित्र