अधिकारियो ने गरीब एवं असहाय लोगों को वितरण किये कम्बल
बाँदा। लगातार बढ़ती ठंड को देखते हुए गरीब व असहाय लोगो की सहायता एवं ठंड से बचाव हेतु आयुक्त चित्रकूटधाम मण्डल बाॅदा बाल कृष्ण त्रिपाठी, पुलिस उप महानिरीक्षक अजय कुमार सिंह, जिलाधिकारी नगेन्द्र प्रताप ने आज प्रातः 05ः00 बजे शहर के विभिन्न स्थलों का निरीक्षण करते हुए गरीब एवं असहाय लोगों को कम्बलों का वितरण किया। उन्होंने महाराणा प्रताप चैराहा, रेलवे स्टेशन, महेश्वरी देवी, रोडवेज बस स्टेशन, बाबूलाल चैराहा आदि स्थानों पर पहुंचकर सर्दी से बचाव हेतु कम्बलों का वितरण किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 राजेश कुमार, उप जिलाधिकारी सदर अमित शुक्ला उपस्थित रहे।