डीएम के निर्देश पर ओवरलोडिंग के खिलाफ चलाया गया विशेष अभियान
डीएम के निर्देश पर ओवरलोडिंग के खिलाफ चलाया गया विशेष अभियान


फतेहपुर।जिलाधिकारी द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में वाहनों से उपखनिजों का अवैध परिवहन /ओवरलोडिंग/हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट की जाँच के दृष्टिगत अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०) फतेहपुर के नेतृत्व में विशेष अभियान के तहत क्षेत्रीय पुलिस की सहायता से राजस्व विभाग, खनिज विभाग एवं परिवहन विभाग द्वारा 04 दिसम्बर, 2024 व 05 दिसम्बर, 2024 को ललौली मार्ग, एवं असोथर-विजीयपुर मार्ग मे मध्य रात्रि के समय कुल 42 वाहनों की जाँच की गई, जिसमे से कुल 05 वाहनों में उपखनिज का अवैध परिवहन/ओवरलोडिंग करते हुये पाये जाने पर रु0-2,61,800/- के आन लाइन चालान किये गये, तथा कुल 05 वाहनों में सिक्यूरिटी नम्बर प्लेट एवं नम्बर प्लेट से छेड़‌छाड़ अन्य कमियों पाये जाने पर परिवहन विभाग द्वारा रु0-3,61,500/-के चालान करते हुये नियमानुसार कार्यवाही की गई।
इसके पूर्व अवैध खनन/परिवहन/ओवरलोडिंग पर प्रभावी नियंत्रण के दृश्टिगत लगातार कार्यवाही की जा रही है, माह अप्रैल, 2024 से लेकर माह नवम्बर, 2024 तक कुल 944 प्रकरणों से कुल 5,99,45,970/-षास्ति एवं रायल्टी तथा खनिज मूल्य जमा कराया गया है। जनपद मे अवैध खनन/परिवहन एवं ओवरलोडिंग पर षतत् दृश्टि रखी जा रही है, जाॅच के दौरान यदि कहीं पर भी अवैध परिवहन, अवैध खनन, ओवरलोडिंग आदि की गतिविधि पायी जाती है तो नियमानुसार सम्बन्घित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
उपखनिजों का परिवहन करने वाले समस्त वाहन स्वामियों/चालाकों को सूचित किया जाता है कि वाहनों मे निर्धारित क्षमता के अनुरूप ही उपखनिजों का परिवहन करें, साथ ही वाहनों में माइनटैग, हाई सिक्यूरिटी नम्बर प्लेट लगा कर चलें। जाँच के दौरान यदि कोई अनियमितता पायी जाती है तो खनिज विभाग एवं परिवहन विभाग द्वारा नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी। साथ ही वाहन स्वामियों/चालाकों को विषेश रूप से यह सूचित किया जाता है कि जिनके वाहनों मे पूर्व से चेकगेट एवं एम-चेक के चालान/नोटिस लम्बित हैं, उनको तत्काल जमा करें, अन्यथा की स्थिति में सम्बन्धित वाहन स्वामी के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट एवं वाहन को ब्लैक लिस्ट आदि करने की कार्यवाही की जायेगी।
टिप्पणियाँ