पीटीओ एवं एआरएम के द्वारा संयुक्त रूप से अनादिकृत वाहनों पर की गई कार्यवाही
पीटीओ एवं एआरएम के द्वारा संयुक्त रूप से अनादिकृत वाहनों पर की गई कार्यवाही

5 वाहन सीज एवं 15 वाहनों का हुआ चला 

बांदा। अनधिकृत रूप से संचालित यात्री वाहनों का पीटीओ परिवहन राम सुमेर यादव एवं एआरएम रोडवेज परिवाहन मुकेश कुमार गुप्ता के द्वारा मंडी समिति बांदा में 5 ऑटो वाहनों को संयुक्त चेकिंग अभियान के दौरान मंडी समिति पुलिस चौकी में सीज किया गया। वहीं 15 वाहनों के खिलाफ चालान की कार्यवाही की गई और उनका चालान भी किया गया। पीटीओ रामसुमेर  यादव द्वारा अवगत कराया गया कि इस प्रकार के अनधिकृत वाहनों को संचालित ना किया जो अनधिकृत हैं उनका निरंतर चालान किया जाएगा और सीज भी किया जाएगा कृपया ऐसे वाहनों को सड़कों में संचालित ना करें अन्यथा पकड़े जाने पर कार्यवाही संभव है
टिप्पणियाँ