पत्नी लड पति ने लगायी फांसी
फतेहपुर। गाजीपुर थाना क्षेत्र के बडा गांव मछरिया में 32 वर्षीय युवक ने घर के अन्दर फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
जानकारी के अनुसार बडा गांव मछरिया निवासी चन्द्रबली तिवारी का पुत्र भूनेश्वर तिवारी शनिवार की शाम घर के अन्दर पत्नी से विवाद के बाद घर के अन्दर फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली। सूचना पाकर मौके में पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन ग्रह भेज दिया। पोस्ट मार्टम हाउस में मृतक के चाचा रामेश्वर तिवारी ने बताया कि उसके भतीजे की पहली पत्नी प्रियंका की 9 वर्ष पूर्व मौत हो गयी थी। जिससे एक पुत्री प्रियांशी है। वहीं उसकी दूसरी पत्नी सारिका जिससे दो पुत्री है शनिवार की शाम किसी बात को लेकर पति पत्नी में किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गयी जिससे क्षुब्ध होकर घटना को अंजाम दे दिया।
----------------------------------------------
फतेहपुर। थरियांव थाना क्षेत्र के ग्राम सुकुर सेमरा में गांव के बाहर पेड से संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर 27 वर्षीय युवक ने आत्म हत्या कर ली। मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर की है।
जानकारी के अनुसार सुकोई सेमरा गांव निवासी यशवन्त उर्फ कल्लू का पुत्र केशन रात 9 बजे खाना खा कर कुछ देर आराम करने के बाद रोज की भांति अपने खेतों में सोने चला गया। आज सुबह उसका शव बबूल के पेड से लटका मिला। इसकी जानकारी जैसे ही परिजनों को हुयी तो कोहराम मच गया। वहीं सूचना पाकर घटना स्थल पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन ग्रह भेज दिया। उधर पोस्ट मार्टम हाउस में मृतक के परिजनों ने बताया कि रोज की भांति वह कुछ देर घर में आराम किया फिर उसके बाद खेत में सोने चला गया। वहीं किसी से मारपीट हुयी है उसकी हत्या कर शव फांसी पर लटका दिया है। वहीं पुलिस का कहना है के पोस्ट मार्टम रिर्पोट के बाद आगे की कार्यवाही की जायेगी।
---------------------------------------------
अलग-अलग मार्ग दुर्घटनाओं के में आधा दर्जन से अधिक घायल
फतेहपुर। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रो के अर्न्तगत हुये सडक हादसों के दौरान आधा से अधिक लोग घायल हो गये। जिन्हे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार असोथर थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव निवासी रामआसरे का 30 वर्षीय पुत्र जगदीश अपने जीजा दीपक कुमार पुत्र चन्द्रभान 25 निवासी अर्रा के साथ बाइक से रिश्तेदारी में बिन्दकी कोतवाली क्षेत्र के धानेमऊ गांव जा रहे थे। जैसे ही यह लोग असोथर थाने के रानीपुर गांव के समीप पहुंचे तभी अनियंत्रित होकर बाइक गिर जाने से दोनो घायल हो गये। इसी प्रकार हथगांव थाना क्षेत्र के भटपुरवा गांव निवासी श्रीराम का 40 वर्षीय पुत्र बाइक से किसी काम से जा रहा था जब वह मनमोहनपुर के समीप पहुंचा तभी ट्रैक्टर ने टक्कर मार दिया। जिससे वह घायल हो गया। उधर खागा कोतवाली क्षेत्र के चक बबूल्लापुर गांव निवासी रज्जू सिंह से 45 वर्षीय पुत्र सन्तोष बाइक से रिश्तेदारी में जा रहा था। तभी कस्बा के त्रिलोचनपुर के पास आटो ने बाइक में टक्कर मार दिया। जिससे वह घायल हो गया। इसी तरह बिन्दकी कोतवाली क्षेत्र के महमूदपुर गांव निवासी स्व0 अर्जुन सिंह का 85 वर्षीय पुत्र राजेन्द्र साइकिल से सब्जी खरीदकर घर वापस आ रहा था। तभी तेज रफ्तार बाइक सवार ने टक्कर मार दिया। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। जबकि हथगांम थाना क्षेत्र के ग्राम मंगरी स्व0 इबने हसन की 50 वर्षीय पत्नी अफसाना 10 वर्षीय पुत्र अयान अपने नाना सफीक अहमद के साथ रिश्तेदारी में बिन्दकी कोतवाली के धानेमऊ गांव जा रहे थे। जैसे ही ये लोग राधानगर क्षेत्र के नेवला गांव के पास पहुचे तभी अचानक ई-रिक्शा पलट जाने से तीनो घायल हो गये। उधर ललौली थाना क्षेत्र के अकीला बाद गांव निवासी महादेव का 25 वर्षीय पुत्र जितेन्द्र बाइक से शहर आ रहा था। तभी गांव से कुछ दूरी पर आ रही बाइक से भिडन्त हो गयी। जिससे वह घायल हो गया। उधर मलवां थाना क्षेत्र के चितौरा गांव निवासी गोपाल का 60 वर्षीय पुत्र अरविन्द गांव के मनीष पुत्र उमेश चन्द्र के साथ रिश्तेदारी में जा रहे थे। तभी डोलेपुर के पास वाहन की चपेट में आ जाने से घायल हो गये। उधर सूचना पाकर मौके में पहुंची सरकारी एम्बुलेंस ने सभी घायलों को उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया।
-----------------------------------------------
बाइक भिडंत में पत्रकार की मौत
-पिता के लिए बाजार से पान लेकर लौटते समय हुआ हादसा
फतेहपुर। सड़क हादसे में एक दैनिक अखबार के प्रतिनिधि की सड़क हादसे में मौत हो गई । हादसा सामने आ रही बाइक के सीधे टकराने से हुआ। हादसे में लहूलुहान पत्रकार को सीएचसी लाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत कोशिश कर दिया।
शनिवार की देर शाम बिंदकी तहसील परिसर के सामने हुआ। पुरानी बिंदकी मोहल्ला निवासी एक अखबार के प्रतिनिधि आनंद प्रकाश कपाड़िया अपने पिता को पान लाने के लिए बाजार गए थे। वह बाजार से लौट रहे थे तभी सामने से आ रही बाइक से उनकी बाइक की टक्कर हो गई। हादसे में आनंद के साथ दूसरे बाइक सवार को भी चोटे आई। उक्त बाइक सवार करीब 300 गाड़ी के साथ घिसटता चला गया। यही कारण रहकर किसी का पत्रकार पर दिमाग नहीं गया और वह सभी उसी को बचाने के लिए भागे। पत्रकार के नाक पर चोट लगने के कारण उन्हें बचाया नहीं जा सका।
इनसेट
भांजे ने दी मुखाग्नि
फतेहपुर। आनंद विवाहित थे लेकिन पारिवारिक विवाद के कारण उनका दांपत्य जीवन लंबे समय से अलग-अलग था। यही कारण रहकर जब पिता को मुखाग्नि देने की बारी आई तो यह रस्म साथ रहने वाले भांजे ने निभाई। हालांकि इस दुख की घड़ी में पत्नी और उनके परिवार के लोग सामने आए लेकिन उन्हें आगे आने का मौका नहीं मिल पाया।