भिटौरा ब्लाक की ब्लॉक स्तरीय बाल रैली आयोजित
भिटौरा ब्लाक की ब्लॉक स्तरीय बाल रैली आयोजित


हुसैनगंज/फतेहपुर।
विकास खंड शिक्षा क्षेत्र के गौरा चुरियारा के मैदान में ब्लॉक स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख अमित तिवारी,विशिष्ट अतिथि भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष आशीष मिश्र,खंड शिक्षा अधिकारी दीप्ति रिछारिया ने संयुक्त रूप से किया।संचालन फूल सिंह कछवाह ने किया।प्रधानाचार्य जगदीश कुमार यादव के नेतृत्व में अतिथियों का स्वागत किया गया।क्रीडा प्रतियोगिता में बच्चों ने शानदार खेल दिखाए।
सीएस मिर्जापुर भिटारी की ओर से स्वागत,सरस्वती,देश गीत,सैदनापुर की हेड श्रृद्धा गौड़ के नेतृत्व में बच्चों ने देश गीत के साथ-साथ नाटिका एवं राजस्थानी नृत्य प्रस्तुत किया।दूसरे स्कूलों से आए बच्चों ने भी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत मन मोह लिया।मुख्य अतिथि अतिथियों ने हरी झंडी दिखाकर खेल प्रारंभ किया।सर्वप्रथम खंड शिक्षा अधिकारी दीप्ति रिछारिया ने स्वागत उद्बोधन किया।प्रतियोगिता के समय गायन मंडली ने भी गायन कला का प्रदर्शन किया।अतिथियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।कवि एवं शायर शिव शरण बंधु हथगामी ने रचनाएं प्रस्तुत कर कार्यक्रम को गरिमा प्रदान की।ब्लॉक प्रमुख अमित तिवारी ने प्रतियोगिता में अव्वल रहे बच्चों को प्रमाण पत्र प्रदान किए।इस मौके पर खेल भावना की शपथ दिलाई गई।विभिन्न न्याय पंचायतों से चयनित होकर आए खिलाड़ियों ने ब्लॉक स्तर पर प्रतिभाग किया। 
 इस मौके पर,मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख श्री तिवारी ने कहा कि बच्चों को मोबाइल की बहुत आदत नहीं पड़ने देनी चाहिए।हर मुश्किल का हल होगा,आज नहीं तो कल होगा।पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा आशीष मिश्रा ने कहा कि खेलकूद प्रतियोगिता बच्चों के लिए उत्सव जैसा होता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के शिक्षा मंत्री से अनुरोध किया है कि खेलों के लिए सरकारी मद की व्यवस्था की जाए।प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री विजय त्रिपाठी ने खंड शिक्षा  अधिकारी दीप्ति रिछारिया की ईमानदारी एवं कर्मठता की प्रशंसा की।अनुराग मिश्र ने कहा कि खेल खेलना जरूरी है,न जीतना जरूरी है न हारना जरूरी है,खंड शिक्षा अधिकारी के इस कथन को उद्धृत किया।उन्होंने शानदार व्यवस्था के लिए जगदीश कुमार यादव के नेतृत्व की सराहना की।
छेद्दी देवी,राम सखी,जय सियाराम सैनी,विजय लक्ष्मी सहित एक दर्जन सेवानिवृत शिक्षकों के पैर छूकर आयोजक जगदीश यादव ने आशीर्वाद लिया।अरुण मिश्र,ब्लॉक अध्यक्ष दिग्विजय सिंह,शिव शक्ति त्रिवेदी,राम शंकर,सुरेश चंद्र सिंह,सत्येंद्र सिंह,संजय सिंह,नागेंद्र प्रताप सिंह,बिरजेश कुमार,सुबोध अग्निहोत्री,गौरव द्विवेदी,प्रवीण त्रिवेदी,रमेश चंद्र,धूरू लाल मौर्य,सुशील यादव,नर सिंह,अजय तिवारी,अमरीश यादव,अमित मौर्य,प्रीति गुप्ता,श्रद्धा त्रिपाठी,ज्योति गुप्ता आदि ने सहयोग किया। खंड शिक्षा अधिकारी ने अतिथियों के प्रति आभार प्रकट किया।
*खेल में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा*
हुसैनगंज।भिटौरा विकास खंड की ब्लाक स्तरीय परिषदीय विद्यालय की खेलकूद रैली में कक्षा एक से लेकर आठ तक के बालक एवं बालिकाओं ने विभिन्न खेलों में अपनी प्रतिभा का परिचय दिया।खेल प्रतियोगिता में अव्वल आए बच्चों को मुख्य अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र दिए गए। शील्ड सहित पुरस्कार देकर बच्चों को खेलकूद के प्रति प्रोत्साहित किया गया।विभिन्न विद्यालयों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम बेहद आकर्षक रहे।
टिप्पणियाँ
Popular posts
अवैध हरे गांजे के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार
चित्र
एक महीने पहले चोरी हुई बोलेरो गाड़ी,पुलिस ने नहीं दर्ज की कोई एफआईआर
चित्र
स्वामित्व योजना के तहत बांटी गईं 50467 घरौनियां, PM-CM के उद्धबोधन का दिखाया लाइव प्रसारण*
चित्र
बस में लगी भीषण आग…धू-धूकर जली, शॉर्ट सर्किट से हुआ हादसा, चालक और परिचालक ने कूदकर बचाई जान*
चित्र
बाबा जी से फोन का रिश्ता आखिर क्या कहलाता है!... मोबाइल को लेकर नागा संन्यासियों के अपने-अपने तर्क*
चित्र