संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता ने लगायी फांसी
संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता ने लगायी फांसी 
-मृतका के पिता ने पति समेत ससुराली जनो पर लगाया हत्या का आरोप
फतेहपुर, 28 दिसंबर। कोतवाली क्षेत्र के कस्बा सोहन गांव में बीती रात एक नवविवाहिता ने घर पर टगें पंखे पर साड़ी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। 
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के कस्बा सोहन गांव में जितेंद्र लोधी की 23 वर्षीय पत्नी सुरैना बीती रात पंखे में साड़ी का फंदा बांधकर फांसी लगा लिया है। जिससे उसकी मौत हो गई है। मृतक सुरैना का माइका एकौना गढ़ है। बीते 23 मार्च को शादी हुई थी। मौत की खबर जैसे ही उसके मायके पहुंचती है तो पिता ने आरोप लगाया कि दहेज के खातिर मेरी पुत्री को मार कर पंखे में टांग दिया गया है। मौत की खबर सुनते ही पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घटना के बारे में छानबीन की जा रही है।
टिप्पणियाँ