डम्पर की टक्कर से बाइक सवार माँ बेटे की मौके पर दर्दनाक मौत 
फतेहपुर। धाता थाना क्षेत्र के हिनौता गांव की मोड पर डम्पर की टक्कर से बाइक सवार मां बेटे की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर अग्रिम कार्यवाई कर रही है। जानकारी के अनुसार कौशांबी जनपद के महेवा घाट थाना क्षेत्र के टिकरा गांव निवासी संतोष पांडे की 45 वर्षीय पत्नी रानी देवी अपने 23 वर्षीय पुत्र नीरज पांडे के साथ बाइक पर सवार होकर फतेहपुर के धाता थाना क्षेत्र इलाज कराने आई थी। इलाज करवाकर वापस घर जाते समय थाना क्षेत्र के हिनौता गांव की मोड पर डंपर ने बाइक सवार मां बेटे को कुचल दिया। जिससे दोनों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मृतकों के शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज, अग्रिम कार्यवाई कर रही है। वही घटना की सूचना मृतकों परिजनों को हुई तो घर मे कोहराम मच गया।
टिप्पणियाँ