अबैध तरीके से जमीन पर किया कब्ज़ा पीड़ित ने जिलाधिकारी लगाई गुहार
अबैध तरीके से जमीन पर किया कब्ज़ा पीड़ित ने जिलाधिकारी लगाई गुहार


बांदा। जनपद के नगर मुख्यालय से सटे हुये ग्राम पंचायत मवई बुजुर्ग का है। पीड़ित सुमित ने बताया की उनकी जमीन पिता शिवशरण पुत्र गैदी के नाम से दर्ज है। किन्तु पीड़ित के पिता की वर्तमान समय में मौत हो चुकी हैं। पीड़ित अनुसूचित जाति का निहायत ही गरीब व्यक्ति है। उसके पास इतनी ही जमीन जीवन यापन के लिये मौजूद है। पीड़ित मजदूरी करके अपने परिवार का भरण-पोषण करता है, किन्तु पीड़ित के पास गाटा सं0 2339 व 2340 स्थित है। पीड़ित ने आरोप लगाते हुए कहा कि जो गायत्री देवी पुत्री रामकिशुन त्रिपाठी के नाम दर्ज कागजात है उक्त दोनों गाटों पर भू-माफिया राजकुमार तिवारी पुत्र हरि महराज तिवारी निवासी चहितारा परगना व जिला बाँदा द्वारा एग्रीमेन्ट करवाकर ग्राम के पूर्व प्रधान के कहने व सहयोग पर प्लाटिंग करके गाटा सं0 2339 व 2340 का विक्रय कर रहे हैं, और उक्त दोनों नम्बरानों में आवागमन के लिए पीड़ित के गाटा सं0 2366 का अत्यधिक रकबा लेकर जबरदस्ती बलपूर्वक पीड़ित की भूमि से सड़क निकाल रहा है, पीड़ित ने आरोप लगाते हुए बताया कि मना करने पर पीड़ित को जान से मारने की भी धमकी देता है और कहता है कि मैं उक्त नम्बरानों पर आने-जाने हेतु रास्ता तुम्हारे ही गाटे से दूंगा जो दिखाई दे कर लो।  इस सम्बन्ध में पीड़ित ने कई शिकायत पत्र दिये है पर आज तक कोई उचित कार्यवाही नहीं हुयी ,जिस कारण राजकुमार आदि पीड़ित की वर्णित भूमि से जबरन सड़क निकालने पर अमादा है,जिसको रोका जाना आवश्यक है अन्यथा पीडित का  नुकसान व हकतल्फी होगी कि अवैध प्लाटिंग करके भूमि विक्रय कर रहे हैं जिन क्रय किये गये प्लाटों पर अवैध निर्माण कार्य भी प्रारम्भ किया जा चुका है। पीड़ित ने मांग की है की मामले का जांच करते हुए पीड़ित को न्याय दिलाया जाय।
टिप्पणियाँ