पीएसी जवान के बेटे को जबरन राधानगर पुलिस ने उठाया फिर लगाया मोबाइल चोरी का केस
पीएसी जवान के बेटे को जबरन राधानगर पुलिस ने उठाया फिर लगाया मोबाइल चोरी का केस 

फतेहपुर। पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल को शिकायती पत्र देते हुए पीड़ित कौशल्या देवी पत्नी महादेव निवासी ग्राम इसाइन का पुरवा स्टेट बैंक देवीगंज थाना राधानगर शहर जिला फतेहपुर ने बताया कि उसका दत्तक पुत्र संतोष जिसकी उम्र तकरीबन 18 वर्ष है पीड़ित के पति महादेव पुत्र शिवराम निवासी प्रयागराज पीएसी बटालियन नंबर 4 में क्लर्क पद में तैनात थे जिनकी मृत्यु 19/07/ 2015 को हो चुकी है आपको बताते चलें पीड़ित के पुत्र संतोष को राधा नगर थाने की पुलिस दिनांक 23/11/2024 को समय करीब रात 9:30 बजे पीड़ित के मकान में जाकर पीड़ित को बुलाकर पूछा कि तुम्हारा लड़का कब से गायब है तो पीड़ित ने अपने लड़के को बुलाया और उनके सामने पेश कर दिया जिस पर पुलिस उस रात को चली गई और फिर 4 दिन बाद पुनः पीड़ित के मकान में दिनांक 27/11/2024 को समय करीब रात 9:30 बजे आई और कहा कि तुम्हारा लड़का मोबाइल चोरी का मुलजिम है और उसके मोबाइल के कागजात देखा और पीड़ित के पुत्र संतोष को राधा नगर पुलिस उठा ले गई । थाने ले जाकर प्रार्थी संतोष के साथ पुलिस द्वारा जमकर मारपीट की गई उसके उपरांत पीड़ित व उसके पुत्र की फोटो लेकर लगभग रात 11:00 बजे छोड़ दिया गया और पुनः दिनांक 1/12/2024 को रात 9:30 बजे पुलिस आई और पीड़ित से कहा कि दरोगा जी ने तुमको थाने बुलाया है और चल के समझ लो और लेनदेन की बात कर लो । जबकि पीड़ित का पुत्र ना तो मोबाइल चोरी में शामिल था और ना ही कभी गायब रहा और ना ही कभी वह किसी केस का मुलजिम रहा राधा नगर पुलिस द्वारा सिर्फ पैसों के लालच में लोगों को पुलिसिया रंग दिखाकर डरा धमकाकर उनसे पीड़ितों से रु ऐंठने का काम किया जा रहा है। पैसे ना मिलने की स्थिति पर झूठे मुकदमे में फंसा कर युवाओं को अपराधी बनाया जा रहा है। क्या पुलिस अधीक्षक द्वारा इन सब पर अंकुश लग पाएगा या फिर यह सिलसिला लगातार चलता रहेगा राधानगर थाने में बीते काफी लंबे अरसे से इस क्रम को देखा जाता रहा है जिसमें बेगुनाहों को जबरन गिरफ्तार कर उन्हें थाने में प्रताड़ित कर उन पर मुकदमे लगाए जाते हैं जिससे रुपया मिल जाता है उन्हें छोड़ दिया जाता है रुपया ना मिलने की स्थिति पर पीड़ित को जेल भेज दिया जाता है जिससे ना चाहते हुए भी अपराधी ना होते हुए भी युवा अपराध के मार्ग पर चलने लगता है क्योंकि पुलिस द्वारा निरंतर उस पर झूठे मुकदमे लगाए जाते हैं।
टिप्पणियाँ
Popular posts
अवैध हरे गांजे के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार
चित्र
एक महीने पहले चोरी हुई बोलेरो गाड़ी,पुलिस ने नहीं दर्ज की कोई एफआईआर
चित्र
असोथर पुलिस ने नहर से अज्ञात महिला का बहता हुआ शव किया बरामद,जांच पड़ताल जारी
चित्र
घर में बंधक बना तमंचे की नोक पर युवती से युवक ने किया दुष्कर्म
चित्र
बाबा जी से फोन का रिश्ता आखिर क्या कहलाता है!... मोबाइल को लेकर नागा संन्यासियों के अपने-अपने तर्क*
चित्र