ननिहाल में गये युवक का लटका शव मिला था
मृतक के पिता ने लगाया गांव के ही दो महिलाओं के परिजनों पर हत्या का आरोप
फतेहपुर। थाना क्षेत्र के ग्राम गजईपुर अपने ननिहाल आये 25 वर्षीय युवक का शव मंगलवार की सुबह पेड से लटका मिला था। जिस आज परिजन पोस्ट मार्टम हाउस में पुत्र की हत्या का आरोप लगाया है।
बताते चले कि गाजीपुर थाना क्षेत्र के घघौरा गांव निवासी रविकरन का पुत्र नीरज जो दिल्ली में नौकरी करता था दो तीन दिन पूर्व वह दिल्ली से अपने घर न जाकर ननिहाल जाफरगंज थाना क्षेत्र के गजईपुर चला गया। मृतक के परिजनों ने बताया कि वह अपने मामा के यहां न जाकर गजईपुर गांव निवासी शिवहरे के घर पहुंच गया जहां उसकी पत्नी से उसके प्रेम प्रसंग चल रहे थे। साथ ही गांव की एक युवती से भी उसका प्र्रेम प्रसंग चल रहा था मृतक के पिता ने बताया कि शिवहरे की पत्नी ने ही उसको बहाने से बुलाया था और दूसरी प्रेमिका के घर वालो ने ही उसकी हत्या की है। ऐसा आरोप मृतक के परिजनों ने लगाया है। उन्होने कहा कि शिवहरे की पत्नी को पुलिस हिरासत में लगी तो घटना का खुलासा अवश्य हो जायेगा। उसके पुत्र की जान दोहरे प्रेम प्रसंग के चलते की गयी है। जिस बेरी के पेड में उसका फांसी पर लटका शव मिला था व दूसरे प्रेमिका के खेत में ही घर के पीछे मौजूद है। जिससे यह अन्दाजा लग रहा है कि उसके घर वालो ने उसकी हत्या की है।
-----------------------------------------------
पिकअप की टक्कर से बाइक सवार की मौत
फतेहपुर। मलवां थाना क्षेत्र के कुंवरपुर रोड बेंहटा गांव के पास बुधवार की सुबह पिकअप व बाइक की भिडन्त में 18 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जानकारी थाना क्षेत्र के कुंवरपुर ओखरा गांव निवासी अशोक दिवाकर का पुत्र अभिषेक बुधवार की सुबह 6 मलवां कस्बा दूध लेने गये था। वापस लौटते समय जब वह कुंवरपुर रोड बेंहटा गांव के समीप पहुंचा तभी सामने तेज रफ्तार आ रही पिकअप ने टक्कर मार दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। तत्काल उसे उपचार के लिए चिकित्सालय लाया गया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। उधर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन ग्रह भेज दिया। उधर पुलिस चालक को वाहन सहित हिरासत में ले लिया।
-----------------------------------------------
पत्नी झगड अधेड ने खाया जहर
फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के चौक में बुधवार की सुबह पत्नी से लडने के बाद 50 वर्षीय अधेड ने जहर खाकर आत्म हत्या का प्रयास किया। जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार चौक निवासी चन्द्रप्रकाश अग्रवाल का पुत्र धर्मेन्द्र अग्रवाल का आज सुबह अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गयी। जिससे क्षुब्ध होकर उसने जहर खा लिया। कुछ समय बाद जब उसकी हालत बिगडने लगी तो उसे तत्काल उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां इलाज कर रहे चिकित्सक ने उसकी हालत में सुधार बताया।
-----------------------------------------------
नाबालिग ने महिला के गले में चाकू से प्रहार कर मौत के घाट उतारा
घटना के बाद आरोपी छात्र मौके से फरार, पुलिस तलाश मे जुटी
फतेहपुर। थाना क्षेत्र के रमदिनवापुर गांव में मंगलवार दोपहर बाद पानी पूरी का ठेला लगाने वाले एक छात्र ने गांव की तीस वर्षीय महिला को चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया। घटना से गांव मे हडकंप मच गया। सूचना पर फोरेंसिक व पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार रमदिनवापुर गांव के कंपोजिट विद्यालय में बच्चों का खेलते समय विवाद हो गया था। बताते है कि स्कूल के कक्षा आठ के छात्र प्रियांशु पुत्र बलबीर निषाद ने बिना कारण के कक्षा सात के छात्र मोनू पुत्र राजेश निषाद को लात मार दिया। जिसका विरोध करने पर मोनू के साथ मारपीट की। छुट्टी के बाद मोनू ने अपनी मां को बता ही रहा था। उसी समय छात्र प्रियांशु जो पानी पूरी का ठेला भी लगाता है। ठेला लेकर निकल रहा था। जिस पर मोनू की मां रानी देवी ने प्रियांशु को रोककर मार पीट का कारण पूंछा तो वह उत्तेजित हो कर हाथ में चाकू लेकर बच्चे को मारने के लिए दौड़ा। जिस पर मां रानी देवी बच्चे को पीछे कर आगे आ गई। प्रियांशु ने रानी देवी उम्र लगभग तीस वर्ष के गले में तेजी से कई बार चाकू से प्रहार कर दिया। जिससे घटना स्थल में ही रानी देवी की दर्दनाक मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्रा क्षेत्राधिकारी होरीलाल सिंह पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और घटना के बावत जानकारी ली। पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बार आरोपी फरार हो गया। पुलिस आरोपी की तलाश मे जुट गई है।
-----------------------------------------------