जिला स्तरीय बैंकर्स सलाहकार समिति की हुई बैठक
बांदा। मुख्य विकास अधिकारी ने जांची बैंकों की वार्षिक ऋण योजना की प्रगति जिला स्तरीय बैंकर्स सलाहकार समिति की बैठक सोमवार को आयोजित की गई। जिसमें मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य ने विभिन्न बैंको के वार्षिक ऋण योजना, जमा ऋण अनुपात एवं विभिन्न शासकीय योजनाओं में प्रगति की समीक्षा की है। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य, भारतीय रिजर्व बैंक से अग्रणी जिला अधिकारी निखिल कुमार, नाबार्ड से जिला विकास प्रबंधक संदीप गौतम, इंडियन बैंक से अग्रणी जिला प्रबंधक रवि शंकर सहित विभिन्न बैंको से जिला समन्वयक एवं विभिन्न विभागों से शासकीय अधिकारी उपस्थित रहे। जनपद का ऋण-जमा अनुपात 48.39% है जिसको लेकर मुख्य विकास अधिकारी महोदय ने रोष व्यक्त किया। कम जमा ऋण अनुपात वाले बैंक जैसे कि, बैंक ऑफ़ इंडिया, सेन्ट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, यूको बैंक को इस वित्तीय वर्ष में 65 प्रतिशत जमा ऋण अनुपात पहुंचाने का लक्ष्य दिया गया। विभिन्न योजनाओं जैसे पीएमईजीपी, एमवाईएसवाई, ओडीओपी, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा स्वयं सहायता समूह, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण योजना, केसीसी पशुपालन एवं मत्स्य, पीएम स्वनिधि योजनाओं में लंबित पत्रावलियों पर गहन चर्चा हुई तथा अतिशेष प्रकरणों को स्वीकृत करने के लिए एवं लक्ष्य के सापेक्ष पर्याप्त संख्या में प्रकरण प्रेषित करने के निर्देश दिए गए। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा बैंकों को निर्देश दिए गए कि, पत्रावलियों को शीघ्र निस्तारित किया जायेI विशेषकर महिलाओं से सम्बंधित प्रकरणों में विशेष ध्यान दिया जाये, जिससे कि ज्यादा से ज्यादा महिलाएं आत्मनिर्भर बन सकेंI मुख्य विकास अधिकारी ने सीएम डैशबोर्ड से सम्बंधित प्रकरणों में विशेष ध्यान देने के निर्देश दिएI अग्रणी बैंक प्रबंधक द्वारा सभी बैंकर्स से अनुरोध किया गया कि, आगामी डीएलआरसी बैठक में लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु कार्ययोजना बनाकर लायेंI भारतीय रिजर्व बैंक के प्रतिनिधि एवं जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड द्वारा बैंकर्स को कृषि क्षेत्र में अधिकाधिक प्रगति करने के निर्देश दिए गएI इस बैठक में वित्तीय वर्ष 2024-25 में विभिन्न शासकीय योजनाओं के लक्ष्य बैंको को लक्ष्यपूर्ति के निर्देश दिए गए। अग्रणी जिला प्रबंधक रवि शंकर द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ सभा उत्साहपूर्ण माहौल के बीच समाप्त हुयी ।