अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में किसान दिवस का किया गया आयोजन
फतेहपुर।विकास भवन सभागार में अपर जिलाधिकारी(वि०/रा०) डा० अविनाश त्रिपाठी की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन किया गया।
उप कृषि निदेशक द्वारा बैठक का संचालन करते हुए गत बैठक में आयी शिकायतों के अनुपालन के सम्बन्ध में कृषकों को अवगत कराते हुए शासन की लाभार्थी परख योजना फार्मर रजिस्ट्री के क्रियान्वयन एवं उसके लाभ के बारे में विस्तार से कृषकों को अवगत कराया गया एवं कृषकों से अधिक से अधिक संख्या में योजना का लाभ प्राप्त करने एवं कृषि यंत्रीकरण योजना के अर्न्तगत ऑनलाइन कृषि यंत्रों की बुकिंग को 20 दिसम्बर, 2024 तक किये जाने एवं शासन द्वारा अनुमन्य अनुदान प्राप्त करने एवं विभागीय योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ कृषकों को प्राप्त करने की अपील की गयी। इसके साथ ही कृषकों को ऑनलाइन टोकन बुक करने के उपरान्त विभागीय लेखाशीर्षक में ही धनराशि को जमा करने हेतु अवगत कराया गया और बताया गया कि विभाग द्वारा किसी भी कृषक को किसी निर्धारित खाते में कृषक अंश को जमा किये जाने हेतु दूरभाष नहीं किया जाता है तथा ऑनलाइन साइबर क्राइम से बचे एवं टोकन में दिये गये खाता संख्या में बैंक में जाकर ही धनराशि को जमा किया जाये, जिससे कृषक साइबर क्राइम से बचे एवं सतर्क रहें एवं अन्य कृषकों को भी इस सम्बन्ध में जागरूक करें।
सूर्य कुमार पुत्र शिवशंकर निवासी ग्राम कहिंजरा ब्लाक अमौली द्वारा प्रधानमंत्री / मुख्यमंत्री किसान निःशुल्क बोरिंग योजना के तहत विद्युत कनेक्शन दिलाये जाने की मांग की गयी। प्रीतम सिंह, जिला महासचिव, भारतीय किसान यूनियन द्वारा लघु सिंचाई विभाग में 220 फीट बोरिंग हेतु जमा करायी जा रही बोरिंग धनराशि में विभाग द्वारा की जा रही 200 फीट बोरिंग के सापेक्ष अन्तर की धनराशि को कृषकों को वापस कराये जाने की माँग की गयीं।
तिलकराज सिंह, निवासी ग्राम बडागाँव जनपद द्वारा लघु सिंचाई विभाग से अनुदान से होने वाले नलकूपों में जबरन विभाग से समरसेबुल मोटर दिये जाने का बन्धन कृषकों से हटाने की मांग की गयी।
अपर जिलाधिकारी द्वारा इस सम्बन्ध में सहायक अभियन्ता, लघु सिंचाई को जाँच कर आवश्यक कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये।
राकेश यादव, किसान नेता, भातरीय किसान यूनियन द्वारा विकास खण्ड हसवों की ग्राम पंचायत अतरहा, टीसी, एकारी, मिचकी, रहिमापुर, सेमरिया, खैरहा से गुजरने वाले गन्दे नाला की सिल्ट सफाई कराये जाने की मॉग की गयी। अपर जिलाधिकारी द्वारा इस सम्बन्ध में अधिशाषी अभियन्ता, ड्रेनेज खण्ड को जाँच कर आवश्यक कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये।
रंजीत सिंह पटेल, एडवोकेट कचेहरी कम्पाउन्ड द्वारा माइनर एवं कॉधी रजबहा में नहर पानी जलापूर्ति किये जाने की मॉग की गयी। प्रीतम सिंह, जिला महासचिव, भारतीय किसान यूनियन द्वारा निचली गंगा नहर के अन्तर्गत शाह रजबहा व महमतपुर माइनर की सिल्ट सफाई एवं नहर जलापूर्ति कराये जाने की माँग की गयी। लोकनाथ पाण्डेय,रण विजय सिंह, सत्य प्रकाश तिवारी प्रगतिशील कृषक द्वारा नहरों की सिल्ट सफाई की जाँच कराये जाने की मांग की गयी। अपर जिलाधिकारी द्वारा इस सम्बन्ध में अधिशाषी अभियन्ता, सिंचाई एवं निचली गंगा नहर को जाँच कर आवश्यक कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये। रमाकान्त त्रिपाठी निवासी ग्राम कहिंजरा ब्लाक अमौली द्वारा ग्राम रामपुर हुसेना के लिए डिघरूवा पावर हाउस से विद्युत आपूर्ति होती है। जिसमें राजकीय नलकूप संख्या 174 बी0जी0 के पास विद्युत पोल नीचे से टूटा है दूसरा विद्युत तथा आश्रम के पोल महर्षि पास टूटा है को बदलने की माँग की गयी। प्रीतम सिंह, जिला महासचिव, भारतीय किसान यूनियन फतेहपुर द्वारा शाह पावर हाउस व सथरियॉव पावर हाउस तथा बहुआ एवं दतौली पावर हाउस जो एक 33 हजार लाइन से चल रहे है, जिससे लोड अधिक रहता है जिस कारण उक्त दोनो पावर हाउसों की अलग-अलग लाइन बनाये जाने की माँग की गयी। अपर जिलाधिकारी द्वारा इस सम्बन्ध में अधिशाषी अभियन्ता, विद्युत वितरण खण्ड प्रथम एवं द्वितीय को जाँच कर आवश्यक कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये।
संजय सिंह, किसान नेता, भारतीय किसान यूनियन द्वारा ग्राम कोण्डार तहसील व जिला फतेहपुर में आंगनबाडी केन्द्र के संचालित न होने तथा बाल पुष्टाहार का वितरण आंगनबाडी कार्यत्रियों द्वारा न किये जाने की शिकायत की गयी।
अपर जिलाधिकारी द्वारा शिकायती पत्र को जिला कार्यक्रम अधिकारी को प्रेषित करते हुए जॉच कर आवश्यक कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये।
रामशरन पुत्र रामचन्द्र, राकेश पुत्र जयराम, मोहित पुत्र सुरेश निवासी मुजवाखेडा मजरे कोटिया थाना मलवॉ द्वारा ग्राम सौनाखेडा परगना कोटिया तहसील बिन्दकी की चकमार्ग संख्या-193 के अगल-बगल के काश्तकारों द्वारा अपने खेत में मिला लिये जाने की शिकायत की गयी। अपर जिलाधिकारी द्वारा शिकायती पत्र को उप जिलाधिकारी, बिन्दकी को प्रेषित करते हुए सम्बन्धित चकमार्ग को नियमानुसार पैमाइस कराकर कब्जामुक्त कराने व जॉच कर आख्या उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये गये।
हरिश्चन्द्र पुत्र सरदार सिंह निवासी सरौली तहसील खागा जनपद फतेहपुर द्वारा गाटा संख्या 0394 व 3943 को कब्जा मुक्त कराये जाने की शिकायत की गयी।
अपर जिलाधिकारी द्वारा शिकायती पत्र को उप जिलाधिकारी, खागा को प्रेषित करते हुए सम्बन्धित प्रकरण की स्थलीय एवं अभिलेखीय जॉच कर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये।
अपर जिलाधिकारी द्वारा किसान दिवस में उपस्थित समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि कृषकों द्वारा उपलब्ध कराये जा रहे शिकायती प्रार्थना पत्रों का गुणवत्ता परख निस्तारण मौके पर जाकर करे एवं शिकायतकर्ता को मौके पर बुलाकर समस्या का निराकरण करायें तथा जिन शिकायतों का निराकरण तत्काल सम्भव नहीं है उनमें एक टाइम निर्धारित कर कृषकों को अवगत कराकर निर्धारित समय सीमा के अन्दर शिकायतों का निराकरण करायें। शिकायत निस्तारण के दौरान जी०पी०एस० युक्त फोटोग्राफ शिकायत निस्तारण आख्या के साथ अवलोकन हेतु अनिवार्य रूप से संलग्न की जाए।
इस मौके पर वनाधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता, अधिशाषी अभियन्ता, द्वितीय, अधिशाषी अभियन्ता, नलकूप, अग्रणी जिला प्रबन्धक, सहायक अभियन्ता, विद्युत भण्डार गृह, सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी एवं राज कुमार सिंह गौतम, जिलाध्यक्ष, भारतीय किसान यूनियन,नर सिंह पटेल, लोकनाथ पाण्डेय, रणविजय सिंह प्रगतिशील कृषक सहित अन्य कृषकगण उपस्थित हुए।