नेता जी सुभाष चंद्र बोस की जयंती में पूर्व विधायक समेत 10 ने किया रक्तदान
नेता जी सुभाष चंद्र बोस की जयंती में पूर्व विधायक समेत 10 ने किया रक्तदान 

फतेहपुर। नेता जी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर में पूर्व विधायक समेत  10 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया , सर्वप्रथम पूर्व विधायक जी ने फीता काटकर रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया उपरांत एम ओ डॉक्टर अभिषेक ने बैच लगाकर पूर्व विधायक का स्वागत किया,सर्व प्रथम स्वयं अपना रक्तदान किया,पूर्व विधायक विक्रम सिंह के साथ 09 अन्य रक्तदाताओं ने रक्तदान किया ,रक्तदान करने वाले में  कमल कुमार , अवनीत सिंह, अरविंद, करण चौधरी, अखिलेश सिंह चौहान,एडवोकेट सुंदरम शुक्ला,लवकुश,सूर्यांश, रवि कश्यप, रहे, रक्तदान करने के बाद पूर्व विधायक जी ने संदेश दिया कि रक्त सभी को समय से दान करते रहना चाहिए , क्योंकि आपका दिया हुआ रक्त किसी जरूरतमंद के बेवक्त काम आता है ,वहीं करण जो कि हर 6 महीने में रक्तदान करते है आज नेता जी की जयंती पर अपना 28 वा रक्तदान किया, इस मौके पर सर्व फॉर ह्यूमैनिटी फाउंडेशन से गुरमीत सिंह ,आदर्श, प्रसून तिवारी व  जिला अस्पताल रक्तकेंद्र से विभागाध्यक्ष वरद वर्धन बिसेन, परामर्श दाता  दीपाली वर्मा, लैब टेक्नीशियन बृज किशोर, अखिलेश , लैब सहायक कमला प्रसाद, नरेंद्र सिंह, पूजा तिवारी ,अजय, सुलभ आदि उपस्थित रहे ।।
टिप्पणियाँ