*गोकशी में गैंगस्टर का 15 लाख का मकान कुर्क*
फतेहपुर। गोकशी में गैंगस्टर की अपराध से अर्जित संपत्ति शनिवार को पुलिस ने कुर्क की है। करीब 15 लाख कीमत का मकान कुर्क किया गया है। बाकी संपत्तियों की पुलिस जांच कर रही है।हथगाम पुलिस ने रायपुर मुआरी गांव के गैंगस्टर व हिस्ट्रीशीटर इमरान पर गैंगस्टर की कार्रवाई की थी। गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत डीएम की अनुमति पर संपत्ति कुर्क की। हथगाम पुलिस ने गांव में डुगडुगी बजवाकर आसपास के लोगों को संपत्ति कुर्क किए जाने की जानकारी दी। गैंगस्टर इमरान का गांव स्थित 15 लाख कीमत का मकान कुर्क किया है। एएएसपी विजय शंकर मिश्रा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ गोकशी, हत्या के प्रयास समेत 13 संगीन मामले दर्ज है।