सर्व फॉर ह्यूमैनिटी फॉउंडेशन द्वारा लगे रक्तदान शिविर में किया 19 स्वेच्छिक़ रक्तदाताओं ने रक्तदान
फतेहपुर। सर्व फॉर ह्यूमैनिटी फाउंडेशन द्वारा जिला चिकित्सालय रक्तदान शिविर का आयोजन किया, रक्तदान शिविर में उन्नीस रक्तदाताओं ने स्वेच्छिक रक्तदान किया, रक्तदान करने वालो में सर्व फॉर ह्यूमैनिटी की अध्यक्षा गुरप्रीत कौर अभिषेक सिंह चौहान, हिमांशु विश्वकर्मा , आदर्श , यशु,गुरप्रीत कौर, हर्षित, मोहसीन हैदर, राहुल कुमार, शुभम, गोलू गुप्ता, भरत श्रीवास्तव, शान,नरेश,प्रेम चंद्र कैथल, विजय प्रताप, महेश सिंह,दिग्विजय, आकाश मौर्य,मुन्ना ने रक्तदान किया और 50 से ऊपर रक्तदाताओं ने रजिस्ट्रेशन करवाया, रक्तदान शिविर में मुख्य अथिति के रूप में भाजपा जिलाअध्यक्ष मुखलाल पाल व नगर पालिका चेयर मैंन एडवोकेट राज कुमार मौर्य , अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी मो० इस्तियाक, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक पी के सिंह , जिला क्षय रोग अधिकारी निशात शहाबुद्दीन, की उपस्थिति रही, सभी गणमान्य अथितियों ने रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया, इस अवसर पर सर्व फॉर ह्यूमैनिटी फाउंडेशन से अध्यक्ष गुरप्रीत कौर, उपाध्यक्ष रितेश दीक्षित, कोषाध्यक्ष शोभित सिंह, मयंक भारद्वाज , कवलजीत सिंह, गुरमीत सिंह व रक्तकेन्द्र से विभगाध्यक्ष डॉक्टर वरद वर्धन बिसेन डॉक्टर डी के वर्मा, डॉक्टर महक, टेक्निकल सुपर वाइजर अशोक शुक्ला, रक्तकेन्द्र परामर्श दाता दीपाली वर्मा, लैब टेक्नीशियन संतोष राजपूत, अखिलेश, लैब असिस्टेन्ट सहायक नरेंद्र, विनोद, कमला प्रसाद, स्टाफ नर्स पूजा तिवारी, सहायक असिस्टेन्ट अजय, सुलभ व कंप्यूटर ऑपरेटर कौशल श्रीवास्तव ,शशि व मेंडिकल कॉलेज के छात्र शुभम, प्रीति,अंजीर आदि रहे ।