सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन
सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

संवाददाता श्रीकान्त श्रीवास्तव 

बांदा। जनपद में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत महाराणा प्रताप चौराहे पर परिवहन विभाग, शिक्षा विभाग, एवं यातायात विभाग द्वारा संयुक्त रूप से सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज द्वारा सर्वप्रथम राजकीय इंटर कॉलेज बांदा एवं भागवत प्रसाद मेमोरियल इंटर कॉलेज बांदा के छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के पालन के विषय में हेलमेट के योगदान पर समझाया,इसी क्रम में परिवहन विभाग से सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी शंकर जी ने छात्र-छात्राओं को नाबालिक उम्र में वाहन न चलाने तथा बिना वैध लाइसेंस के वाहन ना चलाने की नसीहत दी। शिक्षा विभाग से मंडलीय मास्टर ट्रेनर डॉ.पीयूष मिश्र ने उपस्थित बच्चों को नोडल छात्र-छात्रा के रूप में आवाहन करते हुए अपने जागरूकता अभियान को घर से ही प्रारंभ करने का आवाहन किया तथा बिना हेलमेट दो पहिया वाहन चलाने तथा बिना सीट बेल्ट चार पहिया वाहन न चलाने तथा अन्य यातायात नियमों की जानकारी देते हुए बच्चों को आम जनमानस तक प्रचार प्रसार करने हेतु प्रेरित किया। यात्रीकर अधिकारी राम सुमेर यादव ने उपस्थित बच्चों से अपने लेन में ही सुरक्षित वाहन चलाने तथा बिना मोबाइल फोन का प्रयोग किए वाहन चलाने का आवाहन किया। यातायात विभाग से यातायात प्रभारी राजेश चंद्र मिश्र ने यातायात नियमों के विषय में विस्तृत जानकारी दी तत्पश्चात तीनों विभागों ने अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज  के निर्देशन में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी, यात्री कर अधिकारी, मंडलीय मास्टर ट्रेनर एवं यातायात प्रभारी ने छात्र-छात्राओं के सहयोग के साथ आम जनमानस को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों में हेलमेट के प्रयोग की अनिवार्यता की जानकारी दी तथा नियमों के ना पालन करने वाले संभ्रांत नागरिकों को गुलाब का फूल देकर उनको अपने जीवन में सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने हेतु प्रेरित किया।
टिप्पणियाँ
Popular posts
अवैध हरे गांजे के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार
चित्र
एक महीने पहले चोरी हुई बोलेरो गाड़ी,पुलिस ने नहीं दर्ज की कोई एफआईआर
चित्र
स्वामित्व योजना के तहत बांटी गईं 50467 घरौनियां, PM-CM के उद्धबोधन का दिखाया लाइव प्रसारण*
चित्र
बस में लगी भीषण आग…धू-धूकर जली, शॉर्ट सर्किट से हुआ हादसा, चालक और परिचालक ने कूदकर बचाई जान*
चित्र
घर में बंधक बना तमंचे की नोक पर युवती से युवक ने किया दुष्कर्म
चित्र