डाक्टर निर्मल तिवारी के भंडारा में महाकुंभ यात्रियों को वितरित किया गया प्रसाद
फतेहपुर।मौनी अमावस्या के उपलक्ष्य में महाकुंभ प्रयागराज जाने वाले यात्रियों को मां शारदा पेट्रोलियम खागा के संरक्षक निर्मल तिवारी द्वारा पम्प पर तहरी एवं मिनरल वाटर की बोतले वितरित की गई लगभग 2500 ढाई हजार थीर्थ यात्रियो को पेट्रोल पंप मे भोजन कराया गया और पानी की बोतल वितरित किया गया खागा पुल में जाम पर फंसे श्रद्धालुओं ने भरपेट प्रसाद छका कार्यक्रम में मुख्य रूप से सहयोग देने वाले सुशील तिवारी कुलदीप त्रिपाठी अरविंद तिवारी के के यादव मदन चंद साहू जावेद अहमद संजय मिश्रा नफीस भाई सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने बड़े मनोयोग से श्रद्धालुओं की सेवा किया किया।