एसआई पर रिश्वत मांगने का आरोप, एसपी से शिकायत
एसआई पर रिश्वत मांगने का आरोप, एसपी से शिकायत 

फतेहपुर। थाना सुल्तानपुर घोष के एसआई आनन्द वर्मा पर कौशांबी जनपद के ग्राम समुई निवासी लवकुश ने रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है। पीड़ित लवकुश ने बताया कि उन्होंने एक जमीन विवाद मामले में शिकायत की थी। लेकिन एसआई ने उनसे 50 हजार रुपये की रिश्वत मांगी और उन्हें धमकी दी। यह घटना 19 जनवरी 2025 को हुई थी, जब पीड़ित थाने में अपनी शिकायत दर्ज कराने गया था। पीड़ित ने मामले की शिकायत एसपी से की है। पीड़ित ने एसपी को बताया कि उन्होंने रिश्वत देने के बाद भी  एसआई ने उन्हें और उनके परिवार को परेशान किया। इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने जांच के आदेश दिए हैं और मामले की जांच की जा रही है।
टिप्पणियाँ