इंडियन वेटरंस ऑर्गेनाइजेशनं ने नव वर्ष बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मासिक मीटिंग संपन्न
कानपुर।इंडियन वेटरंस आर्गेनाइजेशन ने नववर्ष मिलन समारोह के साथ मासिक बैठक जिला अध्यक्ष वेटरन जय नारायण पाल के निज निवास में संपन्न हुई। मीटिंग में मुख्य अतिथि के रूप में वेटरन प्रदेश अध्यक्ष रमेश बाबू मिश्रा व जनसंपर्क अधिकारी वेटरन विनोद कुमार सिंह जी की रही। मीटिंग की शुरुआत मुख्य अतिथि ने मां भारती को पुष्प अर्पित करते हुए दीप प्रज्वलित कर की। मुख्य अतिथि वेटरन रमेश बाबू मिश्रा व जनसंपर्क अधिकारी वेटरन विनोद कुमार सिंह जी ने संगठन की सक्रियता के लिए संगठन के प्रति अपनी अपनी जिम्मेदारी निर्वहन करने के लिए कहा जिससे संगठन की कड़ी मजबूत हो सके। 26 जनवरी गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के लिए पहले से ही तैयारी करने के लिए कहा जिससे कार्यक्रम बहुत ही अच्छे से मनाया जा सके। कानपुर नगर जिला अध्यक्ष वेटरन जय नारायण पाल व महिला विंग कानपुर नगर महासचिव वेटरन सुमन पाल कार्यक्रम की व्यवस्था बहुत ही सुचारू रूप से की। कानपुर नगर उपस्थित पदाधिकारियों में प्रमुख रूप से कानपुर नगर जॉइंट सेक्रेटरी वेटरन कुंवर सिंह चौहान कानपुर नगर कोषाध्यक्ष वेटरन श्याम सिंह कानपुर नगर युवा अध्यक्ष वेटरन उमेश पांडेय कानपुर सदर तहसील अध्यक्ष वेटरन शिव सिंह परमार घाटमपुर तहसील अध्यक्ष वेटरन रंजीत सिंह यादव उपस्थिति रही। मीटिंग में नए सदस्यों ने सदस्यता ली जिनके नाम वेटरन रामसागर पांडेय वेटरन बलवान सिंह चौहान वेटरन अनिल तिवारी वेटरन सी एल पाल को संगठन की कैप पहनाकर संगठन में स्वागत किया गया, वेटरन विजय नारायण शर्मा वेटरन उमेश चंद्र मिश्रा वेटरन होरी लाल पाल वेटरन महेंद्र पाल वेटरन महेश सिंह पाल वेटरन आरएस वर्मा वेटरन एस के शुक्ला ,वीर नारी गीता पाल, रानी पाल को अंग वस्त्र माला पहनाकर सम्मान किया गया महिला विंग में नए सदस्य श्रीमती शेष कली देवी श्रीमती संजू पाल संगठन की कैप पहनाकर स्वागत किया गया कानपुर नगर महिला विंग उपाध्यक्ष वेटरन मीना द्विवेदी उपाध्यक्ष महिला विंग माया सिंह महिला विंग कानपुर नगर महासचिव श्रीमती सुमन पाल एवं संगठन के कई सम्मानित सदस्यों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम में आए हुए सम्मानित जनों ने भोजन ग्रहण कर नव वर्ष मिलन के साथ कार्यक्रम का समापन किया।