चार पहिया की टक्कर से साइकिल सवार बृद्ध गंभीर घायल, रेफर
---- चालक समेत लोगों ने चार पहिया वाहन को पकड़ा
बिंदकी फतेहपुर
वृद्ध साइकिल लेकर अपने घर से बिंदकी बाजार करने गया था और घर वापस आते समय बिंदकी ललौली मार्ग में दरियापुर मोड़ के समीप पीछे से आ रही तेज रफ्तार चार पहिया ने जोरदार की टक्कर मार दी जिससे साइकिल सवार वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया दुर्घटना होते ही मौके पर भारी भीड़ लग गई राहगीरों की मदद से घायल वृद्ध को एंबुलेंस 108 द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने वृद्ध की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया
जानकारी के अनुसार बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के दरियापुर गांव निवासी मेवा लाल उम्र 70 वर्ष शुक्रवार को अपने घर से साइकिल लेकर बिन्दकी बाजार करने गए थे और बाजार करके वापस अपने घर आ रहे थे तभी बिंदकी ललौली मार्ग में दरियापुर मोड़ के समीप पीछे से आ रहे तेज रफ्तार इको चार पहिया वाहन ने साइकिल सवार वृद्ध को जोरदार की टक्कर मार दी जिससे साइकिल सवार बृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया दुर्घटना होते ही मौके पर भारी भीड लग गई राहगीरों की मदद से एंबुलेंस 108 द्वारा घायल वृद्ध को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी में भर्ती कराया गया काफी देर चले प्राथमिक उपचार के बाद बृद्ध की हालत चिंताजनक देख चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया