नगर पंचायत असोथर में साप्ताहिक बंदी बेअसर
नगर पंचायत असोथर में साप्ताहिक बंदी बेअसर

 असोथर/फतेहपुर।असोथर नगर पंचायत सहित क्षेत्रीय बाजार सरांय खालिस, टीकर, मनावां में साप्ताहिक बंदी का दिन शनिवार नियत किया गया है लेकिन बंदी के दिन भी दुकाने खुली रही दुकानों पर कार्य करने वाले श्रमिकों को अवकाश नहीं मिला दुकानदारों के द्वारा सुबह से ही दुकानें अन्य दिनों की तरह खोली गई बाजार में खाने-पीने की दुकानें, रेडीमेड कपड़ों की दुकानें, जनरल स्टोर, मोबाइल सहित अन्य प्रतिष्ठान अन्य दिनों की तरह ही खुले रहे 
इस मामले में श्रम प्रवर्तन अधिकारी का कहना है कि नियमानुसार साप्ताहिक बंदी का पालन अनिवार्य है। व्यापारियों को इसका पूर्ण रूपेण पालन करना होगा लेकिन इसकी खास वजह यह है,कि समय - समय पर संबंधित विभाग व स्थानीय प्रशासन के द्वारा चेकिंग अभियान न चलाए जाने के कारण साप्ताहिक बंदी का पालन नहीं हुआ दुकानों को खोला जा रहा है। वहीं तहसील प्रशासन व नगर पंचायत प्रशासन सब कुछ जानकार अनजान बना हुआ है। सूत्रों की मानें तो व्यापार मंडल की कमियों का नतीजा है। साप्ताहिक बंदी होना महत्वपूर्ण है, लेकिन यह बंदी सफल कैसे होगी। सूत्र बताते हैं कि व्यापार मंडल पदाधिकारियों के द्वारा ही खुद दुकान खोलकर बंदी को असफल बनाने का कार्य किया जा रहा है। जब व्यापार मंडल के पदाधिकारी ही साप्ताहिक बंदी का उल्लंघन करते दिख रहे हैं, तो आम व्यापारी क्यों ना करें। इसी कारण साप्ताहिक बंदी आज तक कभी सफल नहीं हो पाई है।
नगर पंचायत अध्यक्ष नीरज सिंह सेंगर ने कहा कि शासन के आदेश का पालन पूर्णयता करवाया जाएगा। व्यापार मंडल अध्यक्षों और व्यापारियों की बैठक बुलाई गई है। वार्ता के बाद व्यापारियों द्वारा सुनिश्चित दिन की जिलाधिकारी को पत्र देकर अवगत करवाते हुए। सुनिश्चित बंदी दिन का नगर पंचायत प्रशासन द्वारा अलाउंसमेंट करवाया जाएगा। पालन न करने पर जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी।
टिप्पणियाँ
Popular posts
भाजपा नेता संतोष द्विवेदी, संतोष तिवारी का विशिष्ट मंच पर हुआ जोरदार स्वागत
चित्र
असोथर में युवा किराना व्यापारी की मौत,पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
चित्र
आखिरी अमृत स्नान पर दिखा सनातन का विराट रूप, आज से काशी रवाना होंगे शैव अखाड़े*
चित्र
पुलिस चेकिंग के दौरान दो शातिर वाहन चोर हुए गिरफ्तार साथ में चोरी की 6 बाइकें हुई बरामद
चित्र
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन कार्यालय में आयोजित हुआ परिचय पत्र वितरण कार्यक्रम,
चित्र