मुख्यमंत्री के प्राथमिकता वाले विकास परियोजनाओ की समीक्षा बैठक संपन्न
फतेहपुर। मुख्यमंत्री के प्राथमिकता वाले विकास कार्यों, रु 10 लाख से अधिक की लागत की परियोजनाओं की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट महात्मा गाँधी सभागार में जिलाधिकारी श्री रविन्द्र सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। उन्होंने विकास कार्यक्रमो एवं जनकल्याणकारी योजनाओ, निर्माणाधीन परियोजनाओं की प्रगति की बिंदुवार समीक्षा की और संबंधितों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कार्यदाई संस्थाओं को निर्देशित किया कि निर्माणाधीन परियोजनाओं का निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण ढंग से ससमय पूर्ण कराना सुनिश्चित करें । साथ ही जिन कार्यदाई संस्थाओ के निर्माणाधीन परियोजनाओं का समय से कार्य नहीं पूर्ण हो पा रहा है, के लिए अपने निदेशालय स्तर पर पत्राचार करते हुए कार्य पूर्ण होने का समय बढ़वा ले ताकि जनपद की रैंकिंग सही रहे। उन्होंने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनकल्याणकारी योजनाओं से पात्रों को शत प्रतिशत लाभान्वित किया जाय। जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया कि ग्राम पंचायतों में जो कार्य कराये गए है, के सापेक्ष भुगतान नही हुआ का जल्द से जल्द भुगतान कराने एवं बजट के अनुसार कार्य कराना सुनिश्चित करें। तथा नवनियुक्त ग्राम पंचायत अधिकारियो के कार्य हेतु ब्लॉक आवंटित कर दिया जाय। उन्होंने उप कृषि निदेशक को निर्देश दिये कि फॉर्मर रजिस्ट्री के कार्य को संवेदनशीलता के साथ पूरा कराए एवं प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के जो आवेदन लंबित है, का निस्तारण जल्द से जल्द कराए। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के सर्वे का कार्य ससमय पूरा कराने के निर्देश परियोजना निदेशक डीआरडीए को दिए। छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों का सत्यापन करते हुए कार्य पूरा किया जाय। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनांतर्गत प्राप्त आवेदनों का सत्यापन जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश जिला समाज कल्याण अधिकारी को दिए। उन्होंने जिला विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि फैमिली आईडी के बनवाने के कार्य में तेजी लाए, के लिए ग्राम पंचायत अधिकारियो को लक्ष्य आवंटित करते हुए फैमिली आईडी बनवाए जाय कि सतत् निगरानी बनाए रखे। उन्होंने कहा कि गठित स्वयं सहायता समूह की महिलाओं का अधिक से अधिक बैंक क्रेडिट लिंकेज एलडीएम से समन्वय बनाकर कराया जाय। उन्होंने अधीक्षण अभियंता विद्युत को निर्देश दिए कि जिन परियोजनाओं में विद्युत का संयोजन शेष है, में नियमानुसार कार्यवाही पूर्ण करते हुए जल्द से जल्द कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित करें साथ ही परिषदीय विद्यालयों में हाईटेंशन विद्युत तार हटाने का स्टीमेट अवशेष है, को जल्द से जल्द बनवाकर बेसिक शिक्षा अधिकारी को उपलब्ध कराए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना, जिला विकास अधिकारी, पीड़ी डीआरडीए, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, डीसी मनरेगा, बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, उप कृषि निदेशक सहित विकास से संबंधित अधिकारीगण एवं कार्यदायी संस्थाओ के पदाधिकारी उपस्थित रहे।