पुरातन छात्रा सम्मेलन में दिखा जोश और उत्साह
पुरातन छात्रा सम्मेलन में दिखा जोश और उत्साह

फतेहपुर। डॉ. भीमराव अंबेडकर राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्राचार्य प्रो.गुलशन सक्सेना की अध्यक्षता में आयोजित पुरातन छात्रा सम्मेलन जोश , उमंग, उत्साह एवं उम्मीदों के रंगों से सराबोर रहा। एक- दूसरे का हाल-चाल जानने की उत्सुकता छात्राओं के चेहरों व आंखों में साफ दिखाई दे रही थी।
 कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला आबकारी अधिकारी अशोक श्रीवास्तव ने इस तरह के आयोजन पर महाविद्यालय की प्रशंसा करते हुए ऐसे आयोजनों की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम एक ऐसा प्लेटफॉर्म तैयार करते हैं जिससे वर्तमान में अध्ययन कर रहीं छात्राओं को बहुत अधिक लाभ मिलता है ।कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि श्रीमती अंजू प्रजापति ,सदस्य उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग, ने कहा कि मैं भाग्यशाली हूं जो मैं इस महाविद्यालय की छात्रा रही अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि हमें भविष्य के प्रति सकारात्मक सोच रखनी चाहिए। एलुमनाई मीट समय बेहतरीन हो जाती है जब उसे मुलाकात के पीछे कोई संकल्प हो।  उन्होंने  छात्राओं को अध्ययन के साथ-साथ समाज सेवा में आगे आने के लिए प्रेरित किया ।पूर्व प्राचार्य प्रोफेसर सरिता गुप्ता ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि पुरातन छात्राओं का महाविद्यालय में हमेशा स्वागत है।उन्होंने छात्राओं को निरंतर आगे बढ़ने का आशीर्वाद दिया। अध्यक्षीय उद्बोधन में प्राचार्य प्रो. गुलशन सक्सेना ने कहा कि महाविद्यालय की मधुर स्मृतियों को आप सभी छात्राएं अपने हृदय में संजोए रखें। उन्होंने महाविद्यालय की छात्राओं को महाविद्यालय से निरंतर जुड़े रहने का आग्रह भी किया। प्राचार्य ने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि हमें लक्ष्य की प्राप्ति तक रुकना नहीं चाहिए। महाविद्यालय की पूर्व छात्रा प्रियंका श्रीवास्तव को सम्मानित किया गया। महाविद्यालय की पूर्व छात्रा जो इस समय उन्नाव के बीघापुर में तहसीलदार के पद पर कार्यरत हैं और राजकीय  इंटर कॉलेज की शिक्षक पूजा गुप्ता, अग्रसेन महाविद्यालय बनारस की असिस्टेंट प्रोफेसर  श्रीमती अंजली ने गूगल मीट पर ऑनलाइन होकर अपने अनुभव साझा किए ।डॉ. चारू मिश्रा पुरातन छात्रा प्रकोष्ठ प्रभारी ने उक्त कार्यक्रम की आख्या  पढ़ी और बताया कि हमारे महाविद्यालय की छात्राएं विभिन्न क्षेत्रों में अपनी-अपनी सेवाएं देकर महाविद्यालय का नाम रोशन कर रही हैं। महाविद्यालय  की पूर्व छात्रा राजकीय महाविद्यालय हुसैनगंज, में कार्यरत अर्पिता सिंह, उर्मिला, निकिता देवी, कल्पना, वैशाली, प्रियंका,  शैफाली ने अपने पुराने छात्र जीवन को बड़े शिद्दत के साथ याद किया और महाविद्यालय से निरंतर संपर्क में रहने का वादा भी किया। कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर लक्ष्मीना भारती ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ राजकुमार ने किया। 
उक्त कार्यक्रम में  आबकारी निरीक्षक रॉबिन आर्या एवं आबकारी निरीक्षक नेहा सिंह प्रो.शकुंतला ,प्रो. प्रशांत द्विवेदी ,शरद चंद्र राय, रमेश सिंह , डॉ .बसंत कुमार मौर्य, डॉ. ज्योति, डॉ.चंद्रभूषण ,श्रीमती अनुष्का छौंकर,और श्री आनंद नाथ उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
Popular posts
भाजपा नेता संतोष द्विवेदी, संतोष तिवारी का विशिष्ट मंच पर हुआ जोरदार स्वागत
चित्र
असोथर में युवा किराना व्यापारी की मौत,पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
चित्र
आखिरी अमृत स्नान पर दिखा सनातन का विराट रूप, आज से काशी रवाना होंगे शैव अखाड़े*
चित्र
पुलिस चेकिंग के दौरान दो शातिर वाहन चोर हुए गिरफ्तार साथ में चोरी की 6 बाइकें हुई बरामद
चित्र
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन कार्यालय में आयोजित हुआ परिचय पत्र वितरण कार्यक्रम,
चित्र