बीमारी के चलते वृद्ध की हुयी मौत
-मृतक के भतीजे ने हत्या की आशंका जतायी
फतेहपुर। अपने साले के घर में रहे 80 वर्षीय वृद्ध की बीमारी के चलते मौत हो गयी। वहीं मृतक के भतीजे ने हत्या की आशंका जाहिर की।
जानकारी के अनुसार धाता थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव निवासी स्व0 गंगा प्रसाद का शुक्ला का पुत्र इन्द्रपाल शुक्ला जो अपने साले राजभवन तिवारी के यहां रहता था। बताते है कि कुछ माह पूर्व वृद्ध को चोट लग गयी थी। जिसका उसका पैर फैक्चर हो गया था। तब वह अपने साले के यहां रहता था। जिसकी कल बिमारी के कारण मौत हो गयी। इसकी जानकारी जब मृतक के भतीजे शिवशंकर को हुयी तो उसने मृतक के साले पर हत्या का सक जाहिर करते हुयी इसकी सूचना क्षेत्रीय पुलिस को दे दी। मौके में पहुंची पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन ग्रह भेज दिया। वहीं पुलिस के अनुसार पोस्ट मार्टम के बाद ही हकीकत पता चल पायेगी कि बीमारी के कारण हुयी या फिर उसकी हत्या की गयी है।
----------------------------------------------
सडक हादसे में संविदाकर्मी की मौत
फतेहपुर। बिन्दकी कोतवाली के क्षेत्र के तेंदुली के समीप बुधवार की देर शाम अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से विद्युत विभाग में संविदा के पद पर तैनात 26 वर्षीय लाइन मैन की मौत हो गयी।
जानकारी के कोतवाली के कस्बा खजुहा निवासी रामराज का शिवा जो बिन्दकी टाउन में स्थित पावर हाउस में संविदा के पद पर कार्यरत था। बताते है कि बुधवार की शाम वह अपने के एक साथी के साथ सेटडाउन लेकर लाइन ठीक करने गया था। बताते है कि वापस आते समय बाइक का पेट्रोल खत्म हो जाने पर एक साथी हेलमेट लेने चला गया और वह खजुहा की ओर वापस आ रहा था। इसी दौरान तेंदुली के समीप अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शव अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन ग्रह भेज दिया। घटना के बाबत जानकारी पोस्टमार्टम हाउस में मृतक का बडा भाई राकेश ने दी।
-----------------------------------------------
संदिग्ध अवस्था में राजमिस्त्री की हुयी मौत
फतेहपुर। ललौली कस्बा में बुधवार की देर शाम संदिग्ध परिस्थितियों में 32 वर्षीय राजमिस्त्री मौत हो गयी। पुलिस ने शव को विच्छेदन हेतु भेजा है।
जानकारी के अनुसार मलवां थाना क्षेत्र के कोराई गांव निवासी जमील खान का पुत्र मोईन खान जो राजमिस्त्री था। बताते है कि माह से वह ललौली कस्बा में तीन माह से निर्माणाधीन गेस्ट हाउस में काम कर रहा था। बताते है कि बुधवार की देर शाम उसकी संदिग्ध अवस्था में मौत हो गयी। वहीं सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शव अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन ग्रह भेज दिया। घटना के बाबत जानकारी पोस्टमार्टम हाउस में मृतक का बडा भाई नईम खान ने दी है।
---------------------------------------------
मार्शल ईको की भिडन्त में दम्पत्ति पुत्र समेत चार घायल
फतेहपुर। राधानगर थाना क्षेत्र के त्रिलोकीपुर के समीप गुरूवार की सुबह प्रयागराज कुम्भ से वापस आते समय तेज रफ्तार मार्शक ने ईको कार में टक्कर मार दिया। जिससे दम्पत्ति पुत्र समेत चार लोग घायल हो गये। जिन्हे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार चांदपुर थाना क्षेत्र के गज्जा डेरा मजरे दपसौरा गांव निवासी स्व0 रजुआ का 50 वर्षीय पुत्र आनन्द पाल अपनी 40 वर्षीय पत्नी रामश्री 25 वर्षीय पुत्र मुकेश एवं रिश्तेदार लीलावती पत्नी लक्ष्मी प्रसाद के साथ ईको कार से मौनी अमावश्या में प्रयागराज स्नान करने गये थे सुबह वापस लौटते समय चार पहिया जैसे ही त्रिलोकीपुर के पास पहुंचा तभी तेज रफ्तार मार्शल ने टक्कर मार दिया। जिससे सभी श्रद्धालु घायल हो गये। सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुंची सरकारी एम्बुलेंस ने सभी घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।
-----------------------------------------------