भाजपाइयों ने किया कोतवाली का घेराव, जमीन कब्जा कराने का लगाया आरोप*
*भाजपाइयों ने किया कोतवाली का घेराव, जमीन कब्जा कराने का लगाया आरोप*
भाजपाइयों ने कोतवाली घेरावकर एक विवादित जमीन पर कब्जा कराए जाने को लेकर थाना अध्यक्ष से नोकझोंक हुई। एक घंटे तक चली बातचीत के बाद आगामी समाधान दिवस में अधिकारियों के सामने समस्या का निस्तारण कराए जाने की बात तय हुई।
कोतवाली क्षेत्र के जनता गांव स्थित एक जमीन को लेकर दो पक्षों के बीच कई वर्षों से विवाद है। इसका मुकदमा न्यायालय में विचाराधीन है। मामले को लेकर पीड़ित पक्ष के अभिलाष कुमार कोतवाली शनिवार को पहुंचे थे, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई और उन्हें कोतवाली से वापस कर दिया गया।
इस दौरान दूसरे पक्ष ने देर रात पूरी विवादित जमीन के चारों ओर पिलर और लोहे के तार लगाकर कब्जा कर लिया। रविवार को तमाम भाजपाई अभिलाष कुमार व उनके परिजनों के साथ कोतवाली पहुंचे। उन्होंने कोतवाल सुनील कुमार सिंह पर मिलीभगत करते हुए जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने नोकझोंक की।
टिप्पणियाँ