बाइक की टक्कर से साइकिल सवार की मौत
बाइक की टक्कर से साइकिल सवार की मौत 
फतेहपुर। खागा कोतवाली क्षेत्र के छीमी पुरईन मुन्ना का पुरवा के समीप गुरूवार की शाम बाइक की चपेट में आ जाने से 18 वर्षीय साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं शुक्रवार की सुबह अन्य अस्पताल ले जाते समय रास्तें मौत हो गयी। 
जानकारी के अनुसार छीमी पुरईन मुन्ना का पुरवा गांव निवासी बीरबल का पुत्र गोलू गुरूवार की शाम पांच बजे साइकिल से बाजार जा रहा था। तभी गांव से कुछ दूरी पर तेज रफ्तार आ रहे बाइक सवार ने साइकिल में टक्कर मार दिया। जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने उसे उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया। आज सुबह जवाब मिल जाने पर घायल को दूसरे अस्पताल ले जा रहे तभी रास्ते में उसने दम तोड दिया। वहीं सूचना पाकर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन ग्रह भेज दिया। 
--------------------------------------------
जहर खा युवक ने दी जान
फतेहपुर। जाफरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम जद्दूपुर में गुरूवार की देर रात संदिग्ध अवस्था में 25 वर्षीय युवक ने जहरीला पदार्थ खा लिया। उपचार के लिए अस्पताल ले जा रहे थे तभी रास्ते में उसकी मौत हो गयी।
जानकारी के अनुसार जद्दूपुर गांव निवासी अवधेश कुमार बाजपेयी का पुत्र अमन कुमार बाजपेयी ने गुरूवार की देर रात जहरीला पदार्थ खा लिया। कुछ समय बाद जब उसकी हालत बिगडने लगी तो परिजन उसे उपचार के लिए अस्पताल ला रहे थे तभी रास्ते में उसकी मौत हो गयी। वहीं घटना की सूचना पाकर मौके में पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे लेकर विच्छेदन ग्रह भेज दिया। घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। 
------------------------------------------
करन्ट की चपेट में आकर युवक की मौत
फतेहपुर। खखरेरू थाना क्षेत्र के ग्राम महिमापुर उर्फ सूरतपुर में गुरूवार की दोपहर करन्ट की चपेट में आ जाने से 20 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गयी। 
जानकारी के अनुसार महिमापुर उर्फ सूरतपुर गांव निवासी स्व0 राममूरत का पुत्र संजय उर्फ संदीप गुरूवार की दोपहर समर सर्बिल चालू करने गया तभी स्टाटर में उतर रहे करन्ट की चपेट में आ जाने से घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। सूचना पाकर मौके में पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन ग्रह भेज दिया। 
-------------------------------------------
दबंग पिता पुत्र ने अलाव ताप रहे युवक पर किया जानलेवा हमला
फतेहपुर। राधानगर थाना क्षेत्र के ग्राम मुचुवापुर में घर के बाहर अलाव ताप रहे 45 वर्षीय को पुरानी रंजिश को लेकर पिता पुत्र ने लाठी डन्डा व धारदार हथियार मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। वहीं पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर तहकीकात शुरू कर दिया। 
जानकारी के अनुसार मुचुवापुर गांव निवासी रामस्वरूप का पुत्र सुन्दर गुरूवार की शाम घर के बाहर बैठा अलाव ताप रहा था तभी पुरानी रंजिश को लेकर घर के सामने रहने वाले दबंग पिता रामखेलावन व पुत्र संदीप ने लाठी डन्डा व धारदार हथियार मारकर बुरी तरह घायल कर दिया और धमकी देते हुये भाग खडे हुये परिजन घायल को लेकर थाने पहुंचे जहां पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर घायल को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती करा दिया। इलाज के दौरान घायल के परिजनों ने बताया कि पुरानी जमीनी रंजिश चली आ रही है जिसको लेकर पिता व पुत्र आये दिन घायल व उनके परिजनों को धमकी दिया करते थे और कल धोके से सुन्दर की बकरी संदीप के खेत में चली गयी। उसी बात का बहाना लेकर उस पर जान लेवा हमला किया है। वहीं दूसरी ओर दबंग पिता पुत्र घायल व उसके परिजनों को सुलह करने का दबाव बना है न करने पर जान से मारने की धमकी दे रहे है। वहीं पुलिस का कहना है कि तहरीर मिली है जिसके आधार पर कार्यवाही की जा रही है। 
----------------------------------------------
टिप्पणियाँ
Popular posts
भाजपा नेता संतोष द्विवेदी, संतोष तिवारी का विशिष्ट मंच पर हुआ जोरदार स्वागत
चित्र
असोथर में युवा किराना व्यापारी की मौत,पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
चित्र
आखिरी अमृत स्नान पर दिखा सनातन का विराट रूप, आज से काशी रवाना होंगे शैव अखाड़े*
चित्र
पुलिस चेकिंग के दौरान दो शातिर वाहन चोर हुए गिरफ्तार साथ में चोरी की 6 बाइकें हुई बरामद
चित्र
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन कार्यालय में आयोजित हुआ परिचय पत्र वितरण कार्यक्रम,
चित्र