दो किसानो की ठंड लगने से हुई मौत, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
दो किसानो की ठंड लगने से हुई मौत, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

संवाददाता श्रीकान्त श्रीवास्तव 

बांदा। जनपद के बबेरू तहसील क्षेत्र के बिसंडा थाना क्षेत्र के मिलाथू गांव का है। जहां के रहने वाले कल्याण पुत्र जियालाल पटेल उम्र करीब 45 वर्ष यह रविवार की रात्रि अपने खेतों पर पानी लगाए हुए था। जिससे ठंड लग गई, जिससे ठंड के चलते कल्याण की तबीयत बिगड़ने लगी, तुरंत परिजनों के द्वारा आनन फानन देर रात्रि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बबेरू लेकर पहुंचे। जहां पर डॉक्टरों द्वारा देखते ही परीक्षण करने के बाद मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनकर परिवार में कोहराम मच गया। वहीं दूसरी घटना मरका थाना क्षेत्र के गुजेनी गांव से सामने आया है, जहां के रहने वाले फूलचंद पुत्र अभय राज पटेल उम्र 50 वर्ष की रात्रि ठंड के चलते तबियत बिगड़ गई परिजनों के द्वारा सीएससी बबेरू लेकर पहुंचे जहां पर दांतों ने देखते ही मेरा तो घोषित कर दिया वही सूचना मिलते ही आज सोमवार को बिसंडा थाना वह मरका थाना पुलिस बबेरू सीएचसी पर पहुंची, और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दोपहर करीब 12:00 बजे मेडिकल कॉलेज बांदा भेज दिया है। जिसका आज पोस्टमार्टम की कार्यवाही कराई जाएगी।
टिप्पणियाँ