जल भराव की समस्या से जूझ रहे ग्रामीण
फतेहपुर।अशोथर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम जलमामऊ व छिछिनी में जल भराव की समस्या से ग्रामीण जूझ रहे हैं।
हसबा विकासखंड के अंतर्गत ग्राम छिछिनी में खराब रोड की वजह से रोड पर ही जल भराव की समस्या बनी हुई है जिससे आम जनमानस राहगीरों व ग्रामीणों को निकालने में काफी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है वहीं ग्राम जमलामऊ में भी जल भराव की समस्या से ग्रामीण जूझ रहे हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि आने वाले पैसे से रोड ना बनवा करके ग्राम प्रधान उसे पैसे से स्वयं एसो आराम कर रहे हैं कई बार शिकायत करने के बाद भी ग्राम प्रधान ने किसी भी प्रकार की कोई सुध नहीं ली है।