दलित टेंट मालिक के पुत्र की दबंगो ने किया पिटाई, पुलिस ने पीड़ित को टरकाया*
*दलित टेंट मालिक के पुत्र की दबंगो ने किया पिटाई, पुलिस ने पीड़ित को टरकाया*

*फतेहपुर/उत्तर प्रदेश*

*रामलीला कार्यक्रम में टेंट देर से लगाने को लेकर जितेंद्र कुमार के साथ जम कर  मारपीट की गई है,

चांदपुर थाना क्षेत्र के गांव मदुरी निवासी जितेंद्र कुमार पुत्र रामसनेही अनुसूचित जाति के है और टेंट कारोबारी हैं मदुरी गांव में रामलीला का कार्यक्रम होना था जिसमें गांव के ही रामसनेही का टेंट बुक किया गया था रामलीला मैदान में रामसनेही का पुत्र जितेंद्र लेबरो के साथ टेंट लगवा रहा था तभी उसके साथ सुनियोजित तरीके से मदुरी गांव के रहने वाले दो सवर्ण विरादरी के युवकों ने प्रधान लवकुश सचान की शह पर जितेंद्र कुमार के साथ मार पीट किया है शिकायत लेकर थाने पहुंचे पीड़ित को पुलिस ने भी टरका दिया है मार पीट का पूरा मामला सीसी कैमरे में कैद है टेंट मालिक रामसनेही ने आरोप लगाया है कि कुबेर सिंह के लड़के मोहित सिंह व रोहित सिंह ने ग्राम प्रधान लवकुश सचान के साथ मिलकर पुत्र को कमरे में बंद करके जान से मारने का प्रयास किया गया है पुलिस अधीक्षक से प्रकरण कि शिकायत की गई हैं
टिप्पणियाँ
Popular posts
भाजपा नेता संतोष द्विवेदी, संतोष तिवारी का विशिष्ट मंच पर हुआ जोरदार स्वागत
चित्र
असोथर में युवा किराना व्यापारी की मौत,पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
चित्र
आखिरी अमृत स्नान पर दिखा सनातन का विराट रूप, आज से काशी रवाना होंगे शैव अखाड़े*
चित्र
पुलिस चेकिंग के दौरान दो शातिर वाहन चोर हुए गिरफ्तार साथ में चोरी की 6 बाइकें हुई बरामद
चित्र
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन कार्यालय में आयोजित हुआ परिचय पत्र वितरण कार्यक्रम,
चित्र