क्षेत्र पंचायत की बैठक संपन्न, सदस्यों नें भरी हुंकार
क्षेत्र पंचायत की बैठक संपन्न, सदस्यों नें भरी हुंकार 

सदस्यों नें बाल विकास पुष्टाहार विभाग पर लगाए गम्भीर आरोप 
बचते नजर आए सीडीपिओ 

*पीएम आवास* दीवाल बनाने से नहीं होती उद्देश्यों की पूर्ति, करेंगे वार्ता -  विधायक 

बैठक में ढाई करोड़ के प्रस्ताव पास, सदस्यों ने रखी मांग 

चौडगरा फतेहपुर जनपद के मलवां विकास खण्ड स्थित ब्लॉक संभाग परिसर में शुक्रवार को क्षेत्र पंचायत की बैठक संपन्न हुई जहां सदस्यों नें जनता से जुडी मूलभूत सुविधाओं एवं समस्याओं की ओर ध्यान आकृष्ट किया।
मुख्य अतिथि जहानाबाद विधायक राजेंद्र पटेल द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर बैठक का शुभारंभ किया गया।
जहां सदस्यों द्वारा जीरो  पावर्टी योजनांतर्गत परिवारों के चयन प्रक्रिया में शामिल समूह महिलाओं द्वारा अपात्रों को योजना में नामित करने का आरोप लगाया। क्षेत्र पंचायत सदस्यों द्वारा ई-केवाईसी व फार्म रजिस्ट्री किसान आइ.डी. (फार्मर आइ.डी.)  के तहत किसानों को जनसेवा केन्द्रों में आए दिन चक्कर लगाना पड़ता है। परेशान किसानों का  आनलाइन के नाम पर आर्थिक उत्पीड़न होता क्यों न प्रत्येक गांव में रोस्टर बना कर किसानों को निशुल्क फार्म रजिस्ट्री   कराए जाने की व्यवस्था की  जाए। कोरसम ग्राम प्रधान उर्मिला सोनकर नें बाल विकास पुष्टाहार विभाग पर गंभीर आरोप लगाते हुए आंगनबाड़ी केन्द्रों में शासन की योजनानुसार  पोषक वितरण में  अनियमितता व धांधली बरतनें का आरोप लगाया जहां सदस्यों ने एक  शुर मे साथ देते हुए सीडीपीओ को आड़े हाथों लेते हुए कई प्रश्न पूंछे। मातृत्व योजना के बारे में बताया कि शासन से आईडी पासवर्ड आने के बाद ही योजना लाभ मिल सकेगा।
मौहार क्षेत्र पंचायत सदस्य रामऔतार नें बंम्बा पुलिया से कनैरी नहर पुल तक पांच सौ मीटर खरंजा निर्माण एवं गांव में बाजार के पास वाटर कूलर जनहित में लगाए जाने की बैठक में मांग की जिससे पांच सैकड़ा से अधिक परिवार लाभान्वित हो सके।
 डीघ गांव ओडीएफ प्लस हो गया है जबकि 50% शौचालय नहीं  बनें शैरपुर , जहानपुर में दिव्यांगों के घरों में भी शौचालय नहीं हैं एक सैकड़ा वंचित परिवारों द्वारा शौचालय के लिए आवेदन किया गया  सभी को निरस्त कर दिया गया। बीडिओ कोमल ने बताया कि टीम बनाकर जांच करा पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित कराया जाएगा। बैठक में आए सदस्यों द्वारा दिए गए प्रस्ताव को मंजूरी दी
 गई। मिली जानकारी के अनुसार ढाई करोड़ के कामों को मिली मंजूरी। 
जहानाबाद विधायक राजेंद्र पटेल ने डबल इंजन की सरकार की योजनाओं का बखान करते हुए जनकल्याणकारी योजनाओं को गिनाया सदस्यों की मांग पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आवास में दिए गए कुछ  बिन्दु मानक के  तहत आवास लाभार्थियों के लिए कठिनाई का विषय, अधिकारियों के बीच वार्ता करेंगे, दीवाल बनने से,नहीं होती उद्देश्यों के पूर्ति! अधिकारियों से चर्चा कर समस्या का हल निकाला जाएगा प्रधानमंत्री आवास का लाभ निर्धन गरीब शोषित वंचित पीड़ितों को मिलना चाहिए।

इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख शशि रमनजीत सिंह, पशु चिकित्साधिकारी शिवस्वरूप यादव, पूर्व ब्लाक प्रमुख सत्य प्रकाश सिंह उर्फ पिंटू सिंह चौहान, पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजू सिंह, पूर्व जि.पंचायत सदस्य आशीष सिंह गौतम, महेंद्र सिंह पूर्व मंडल अध्यक्ष भाजपा , सूर्यपाल यादव प्रधान संघ महासचिव, पूर्व प्रधान कल्याण सिंह गौर, ग्राम प्रधान बृजेन्द्र सिंह, नरेन्द्र सिंह, राघवेंद्र सिंह उर्फ पप्पू गौर,वीरु सिंह, देशराज सोनकर,  सुरेन्द्र सिंह, धर्मेंद्र कुमार, शीलू सिंह, रामशरण सिंह परिहार, पूर्व प्रधान राम सिंह, गौरव सिंह, श्याम बाबू गुप्ता सहित सदस्य व कर्मचारी रहे मौजूद।
टिप्पणियाँ