असोथर पुलिस ने नहर से अज्ञात महिला का बहता हुआ शव किया बरामद,जांच पड़ताल जारी
असोथर पुलिस ने नहर से अज्ञात महिला का बहता हुआ शव किया बरामद,जांच पड़ताल जारी

असोथर/फतेहपुर।असोथर थाना क्षेत्र के वार्ड बौंडर के समीप निचली गंगा नहर में बहता हुआ बुजुर्ग महिला का शव बरामद हुआ है असोथर थाने कि पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है शव महिला का है जो कई दिन पुराना है शरीर में कोई कपड़े नहीं है शव को नहर में बहता देख कर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दिया था पहले तो चर्चा रही कि शव किसी मवेशी का है लेकिन जब थानाध्यक्ष विनोद कुमार मौर्य मौके पर गये और शव कों बाहर निकलवाया गया तो बुजुर्ग महिला का निकला थानाध्यक्ष ने बताया कि नहर से जो शव बरामद किया गया है वह कई दिन पुराना है कहीं से बह कर आया है जांच पड़ताल की जा रही है आस पास के गांव में सूचना की गईं हैं शव के शिनाख्त के प्रयास जारी है शव किसका है यह अभी पता नहीं चल पाया है वस्तुस्थिति से उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है।
टिप्पणियाँ