असोथर उपकेंद्र में तीन माह से डैमेज रखा दस एमवीए का ट्रांसफार्मर आखिर कब बदला जायेगा*
*असोथर उपकेंद्र में तीन माह से डैमेज रखा दस एमवीए का ट्रांसफार्मर आखिर कब बदला जायेगा* 

असोथर क्षेत्र कि विद्युता आपूर्ति बेपटरी हो गयी है उपकेंद्र में रखा 10 एमवीए का ट्रान्सफार्मर आठ माह पहले जल गया था जिसे बदला नहीं गया इसके पहले मरम्मत भी हुई थी लेकिन तकनीकी खरावी के कारण चल नहीं पाया रखने के साथ धड़ाम हो गया था अब सभी  छःह फीडरो में अल्टरनेट विद्युत आपूर्ति से ग्रामीण उपभोक्ता खासे परेशान हैं 
33/11 केविए विद्युत उपकेंद्र असोथर  में 6, फीडर जरौली,टाऊन, गाजीपुर, नरैनी, घरवासीपुर और बहरामपुर है सभी फीडरो में करीब 30 हजार से अधिक उपभोक्ता हैं जिनको पर्याप्त विजली नहीं मिल पा रही है क्षेत्र के कनेक्शन धारकों को विद्युत आपूर्ति के लिए दस दस एमवीए के दो ट्रान्सफार्मर यहां रखे थे एक ट्रांसफार्मर माह मार्च में जल गया था तो विभाग द्वारा पांच एमवीए का ट्रांसफार्मर रखवा कर आपूर्ति बहाल की गयी थी और जले हुए दस एमवीए के ट्रांसफार्मर को मरंम्मत के लिए भेजा गया था जिसकी मरंम्मत प्रयागराज कि एक कंपनी के द्वारा कि गयी थी तीन माह बाद जब रीपेयर होकर ट्रांसफार्मर आया और उप केंद्र में रखा गया तो रखते ही जल गया तब से ट्रांसफार्मर की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया गया ट्रांसफार्मर उसी तरह रखा है बदला नहीं गया और पांच एमवीए के ट्रांसफार्मर को ठेकेदार उठा ले गया  अब एक ही ट्रांसफार्मर से बारी बारी से सभी फीडरो में आपूर्ति होती है विभाग का कहना है कि ट्रांसफार्मर कि मरंम्मत करने वाली कंपनी का भुगतान नहीं किया गया है इसी वजह से दुबारा ट्रांसफार्मर मरंम्मत के लिए नहीं गया है डीवीजन तृतीय खाग के अंतर्गत आने वाले असोथर के उपखंड अधिकारी एस तनेजा का कहना है कि  रिपेयरिंग के लिए ठेकेदार से बात हो गई है ट्रांसफार्मर गारंटी में है शीघ्र ही वर्कशॉप भेजा  जाएगा और व्यवस्था सुचारु की जाएगी कंपनी का भुगतान फंसा है यह उच्चाधिकारियों के स्तर का मामला है ।
टिप्पणियाँ
Popular posts
भाजपा नेता संतोष द्विवेदी, संतोष तिवारी का विशिष्ट मंच पर हुआ जोरदार स्वागत
चित्र
असोथर में युवा किराना व्यापारी की मौत,पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
चित्र
आखिरी अमृत स्नान पर दिखा सनातन का विराट रूप, आज से काशी रवाना होंगे शैव अखाड़े*
चित्र
पुलिस चेकिंग के दौरान दो शातिर वाहन चोर हुए गिरफ्तार साथ में चोरी की 6 बाइकें हुई बरामद
चित्र
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन कार्यालय में आयोजित हुआ परिचय पत्र वितरण कार्यक्रम,
चित्र