राज्य महिला आयोग सदस्य ने सुनी जन समस्याएं
फतेहपुर।उत्तर प्रदेश की राज्य महिला आयोग अंजू प्रजापति का आगमन जनपद में हुआ।जिस पर उन्होंने डाक बंगला में जनसमस्याएं सुनी वहीं साथ में मानवाधिकार एवं उपभोक्ता फोरम के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनीत कुमार अग्रहरि भी उपस्थित रहे।इस दौरान मौके पर थाना असोथर क्षेत्र के एक गांव के पीड़ित ने प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि उनकी पुत्री की ओर से कल्लू यादव पुत्र छत्रपाल यादव के खिलाफ थाना असोथर में धारा 333 बीएनएस,75(2) बीएनएस,लैगिंग बालकों का संरक्षण धारा– 7 व धारा– 8 के तहत एफआईआर पंजीकृत हुई जिस पर विवेचक व एसएचओ चार्जशीट दाखिल करने की बजाए उस पर लगातार थाना आकर हस्ताक्षर बनाए जाने के लिए दबाव बना रहे हैं और चार्जशीट कोर्ट में दाखिल नहीं कर रहे हैं।
वहीं दूसरी ओर सदर तहसील क्षेत्र के रावतपुर गांव के पीड़ितों ने आयोग की सदस्या को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि उन्हें 2005 में हरिजन आबादी पर उनके लिए आवासीय पट्टा आवंटित किया गया था जिस पर सदर तहसील के संबधित पटल के कर्मचारी के द्वारा उक्त पीड़ितों की पत्रावली का न तो मुआयना करवा रहे हैं और न ही नकल दे रहे हैं जब उक्त लोगों के द्वारा अपनी जमीन पर आवास का निर्माण करवा रहे हैं तो विपक्षियों के द्वारा स्थानीय पुलिस को सूचना देकर उन्हें लगातार परेशान किया जा रहा है जिस पर पुलिस मौके पर पहुंचकर उल्टा उनका ही चालान कर रही है।जिस पर महिला आयोग की सदस्या ने मामलों को गंभीरता से लेते हुए सम्बंधितो को निर्देश दिया प्रकरण की जांच कर रिपोर्ट से अवगत कराते हुए नियमानुसार निस्तारण किया जाय।
तत्पश्चात डॉ भीम राव अम्बेडकर राजकीय महाविद्यालय में पुरातन छात्रा सम्मेलन में मुख्य अतिथि जिला आबकारी अधिकारी व विशिष्ट अतिथि सदस्य, उ0प्र0 राज्य महिला आयोग श्रीमती अंजू प्रजापति उपस्थित में सम्पन्न हुआ। सदस्य, उ0प्र0 राज्य महिला आयोग ने बताया कि वह स्वयं इस कालेज की छात्रा रही।कार्यक्रम में पुरातन छात्राओं से मिली एवं महिलाओ के अधिकारों के बारे में जागरूक भी किया। सदस्य, उ0प्र0 राज्य महिला आयोग श्रीमती अंजू प्रजापति का पुरातन छात्राओं नें अंगवस्त्रम, पौध देकर सम्मनित किया।
इस अवसर जिला आबकारी निरीक्षक रविन सिंह, महाविद्यालय के शिक्षक गण, पुरातन छात्राओं सहित सम्बंधित उपस्थित रहे।