अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने भाजपा के नवनिर्वाचित नगर अध्यक्ष उत्तरी संजय लाला का भव्य स्वागत किया
फतेहपुर। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के तत्वाधान में भारतीय जनता पार्टी नगर उत्तरी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष संजय कुमार श्रीवास्तव उर्फ संजय लाला का कलेक्ट्रेट स्थित जिला उपाध्यक्ष प्रशांत श्रीवास्तव एडवोकेट के चेंबर में भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश उपाध्यक्ष रामजी सहाय एडवोकेट ने भाग लिया तो वही गोष्ठी की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष विवेक श्रीवास्तव ने किया। गोष्ठी का संचालन युवा अध्यक्ष अतुल श्रीवास्तव ने किया।इस दौरान माल्यार्पण कर,अंग वस्त्र भेंट कर व मिष्ठान खिलाकर नवनिर्वाचित नगर अध्यक्ष संजय लाला का भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष रामजी सहाय ने कहा की कायस्थों को संगठित होकर समाज के हित में कार्य करना चाहिए और अपने समाज को ऊंचाइयों तक ले जाना चाहिए। वही जिला अध्यक्ष विवेक श्रीवास्तव ने कहा कि किसी भी समाज को मजबूत करने के लिए राजनीतिक पकड़ बहुत जरूरी है और अब अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के जिला महामंत्री चंदियाना वार्ड के सभासद को नगर अध्यक्ष की कमान सौंपी गई है तो उनके कंधे से कंधा मिलाकर हम सभी कायस्थ बंधुओं को साथ देना चाहिए। इस दौरान नवनिर्वाचित नगर अध्यक्ष संजय लाला ने अपने संबोधन में कहा कि समाज के तमाम लोगों को साथ लेकर कार्य करेंगे वही अलग-अलग वार्डों में जाकर बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद लेंगे और उनसे सलाह भी लेंगे। इस दौरान गोष्टी के बाद अखिल भारतीय चित्रांश महासभा के जिला अध्यक्ष काली शंकर श्रीवास्तव के आवास पहुंचकर उनको अंग वस्त्र भेंट कर माल्यार्पण कर संजय लाला ने उन्हें सम्मानित किया और कहा की समय-समय पर तमाम पुरोधाओं को इसी प्रकार सम्मानित करने का कार्य किया जाएगा।
इस अवसर पर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ विवेक श्रीवास्तव, जिला उपाध्यक्ष प्रशांत श्रीवास्तव, युवा महामंत्री संजय सिन्हा,कमलेश सिन्हा, चित्रांश महासभा के युवा जिला अध्यक्ष बृजेश श्रीवास्तव, विनीत श्रीवास्तव,अमित श्रीवास्तव, सुनील श्रीवास्तव, विकास श्रीवास्तव, अंचल श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में कायस्थ समाज के लोग मौजूद रहे।