*काशी में गूंजा चलो महाकुंभ... : DM ने रोड शो को दिखाई हरी झंडी, बनारस के लोगों ने किया अनोखा आह्वान*
महाकुंभ का आयोजन जोर-शोर से हो रहा है। वाराणसी में सनातन धर्म के लोगों ने विशाल रोड शो का आयोजन कर काशीवासियों से महाकुंभ चलने का आह्वान किया। जिलाधिकारी समेत कई विशिष्टजनों ने लोगाें से अपील की।
काशी नगरी में रविवार की सुबह उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग के तत्वावधान में महाकुंभ 2025 के दृष्टिगत रोड शो का आयोजन किया गया। रोड शो को होटल ताज से जिलाधिकारी एस. राज लिंगम ने हरी झंडी दिखाकर किया। रोड शो शास्त्री घाट पर समाप्त हुआ। शो के माध्यम से महाकुंभ 2025 के दौरान काशी आने वाले श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों के प्रति सेवा-भाव रखने तथा सनातन धर्म के इस वृहद आयोजन में शिरकत करने का आग्रह किया गया।