आगामी 6 व 7 फरवरी को स्पोर्ट स्टेडियम में होगी जनपद स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता
फतेहपुर।जिला युवा कल्याण एवं प्रा०वि०द० अधिकारी
अमिताभ कुमार ने बताया कि जनपद स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता वि०वर्ष - 2024-25 का आयोजन दिनांक-06 व 07 फरवरी, 2025 को स्पोर्ट्स स्टेडियम फतेहपुर में किया जाना है। खेल प्रतियोगिता में विभाग द्वारा विकास खण्डों में सब-जूनियर, जूनियर वर्ग एवं सीनियर वर्ग (बालक एवं बलिका) में आयोजित हुयी, एथलेटिक्स, कबड्डी, वालीबाल कुश्ती एवं भारोत्तोलन प्रतियोगिताओं में विजेता खिलाड़ियों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। जनपद स्तर पर विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार, मेडेल एवं प्रमाण पत्र भी प्रदान किये जायेंगे तथा जोनल / राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग का अवसर प्राप्त होगा।