भाजपा नेत्री चेतना सिंह ने आयोजित किया निशुल्क नेत्र शिविर
शिविर में 30 नेत्र रोगियों का हुआ परीक्षण, 12 लोगों का हुआ मोतियाबिंद आपरेशन, दवाइयाँ व चश्मे किए गए वितरित
फतेहपुर। बिंदकी भाजपा मंडल उपाध्यक्ष चेतना सिंह परिहार द्वारा ग्राम जाफराबाद के कप्तान सिंह परिहार के आवास पर एक विशाल नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कानपुर के डाॅ. जवाहरलाल रोहतगी नेत्र चिकित्सालय के वरिष्ठ नेत्र विशेषज्ञों द्वारा 30 नेत्र रोगियों का परीक्षण किया गया। शिविर का संयोजन में कल्पना शुक्ला व संगीता ने भी सहभागिता किया। शिविर में 12 लोगों को मोतियाबिंद आपरेशन के लिए चयनित किया गया। इनका नेत्र विशेषज्ञ सर्जनों द्वारा निशुल्क आपरेशन कर रोशनी प्रदान की जाएगी। शिविर में रोगियों को निशुल्क दवाइयाँ व चश्मे भी वितरित किए गए।
शिविर में आयोजक भाजपा महिला मंडल उपाध्यक्ष चेतना सिंह परिहार के साथ नगर पालिका परिषद बिंदकी की चेयरमैन राधा साहू, भाजपा महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष सोमवती निषाद, जिला मंत्री रचना हुसैन, मंडल अध्यक्ष रन्नो गुप्ता, महामंत्री स्वाति ओमर सहित अनेक लोग मौजूद रहे।