जयराम नगर चौराहे में कलश यात्रा के साथ सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का हुआ शुभारंभ
जयराम नगर चौराहे में कलश यात्रा के साथ सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का हुआ शुभारंभ

श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा कर कलश यात्रा का किया स्वागत


फतेहपुर। शहर के जयराम नगर चौराहा (जोनिहा बस स्टॉप) में बुधवार को श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ भव्य कलश यात्रा के साथ किया गया। आयोजक मंडल के नेतृत्व में सैकड़ों महिलाओं द्वारा कलश यात्रा निकाली गई। यह कलश यात्रा  जयराम नगर चौराहा होते हुए विधायक गली सहित पूरे क्षेत्र में भ्रमण कर वापस अपने यथास्थान पहुंची। कलश यात्रा में सैकड़ों महिलाएं सिर पर कलश रखकर भक्तिमय माहौल में शामिल हुईं। बैंड-बाजे और जयकारों के साथ निकली इस यात्रा ने पूरे क्षेत्र को भक्तिमय बना दिया। श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा कर कलश यात्रा का स्वागत किया। बुधवार को शुरू हुई सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के आयोजन में कलश यात्रा के बाद चित्रकूट धाम से आये आचार्य देवेश पांडे जी महाराज द्वारा भागवत कथा का शुभारंभ किया गया। जिसमें कथा वाचक ने भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं का वर्णन किया। सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा में प्रतिदिन भजन-कीर्तन और प्रवचन होंगे। आयोजन समिति ने कथा में अधिक से अधिक श्रद्धालुओं से शामिल होने की अपील की है।
इस अवसर पर प्रवेश सिंह, प्रीति कुमारी, रामानुज रेशमा, आतिश पटेल, अनीता पटेल, नीटू मिश्रा, आशू मिश्रा, धीरज मिश्रा, राजेश सिंह, अरविंद सिंह, रोशन, महेश, अरुण दीक्षित समेत सैकड़ों की तादाद में श्रद्धालु रहे मौजूद।
टिप्पणियाँ
Popular posts
अपहरण व फिरौती की घटना का खुलासा करते हुएपुलिस ने आठ लोगों को किया गिरफ्तार
चित्र
खेत में पानी लगाने गए किसान की हत्या, गांव में मचा हड़कंप, पुलिस जांच में जुटी
चित्र
जिलाधिकारी जे.रीभा ने पुष्टाहार उत्पादन इकाई का किया निरीक्षण
चित्र
एक बार फिर सुर्खियों में राजा भईया व उनकी पत्नी भवानी सिंह का विवाद
चित्र
असोथर,सरकंडी पहुंची संवैधानिक अधिकार यात्रा,मंत्री संजय निषाद, विधायक विकास गुप्ता का हुआ जोरदार स्वागत
चित्र