चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल में हुआ वार्षिक विज्ञान,रोबोटिक्स,कला प्रदर्शनी का आयोजन
फतेहपुर/बिन्दकी : नगर के ललौली रोड स्थित चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल में हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता गणित,विज्ञान,कला व रोबोटिक्स प्रदर्शनी का आयोजन बड़े हर्षोल्लास के साथ किया गया इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जहानाबाद विधायक राजेन्द्र सिंह पटेल, नगर पालिका अध्यक्षा राधा साहू,क्राइम इंस्पेक्टर श्याम पांडेय,एस.आई रवि सिंह,समाजसेवी मोना ओमर,एवं विद्यालय के प्रबंधक सुनील श्रीवास्तव,संजय श्रीवास्तव,निर्देशिका प्राची श्रीवास्तव व प्रधानाचार्य नितिन तिवारी उपस्थित रहे जिसमें सर्व प्रथम अतिथि के द्वारा सरस्वती प्रतिमा पर दीप प्रज्वालित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया जिसमें विज्ञान प्रदर्शनी के अन्तर्गत छात्रों द्वारा बनाये गये रेन अलार्म,न्यूक्लियर पॉवर प्लांट, हाइड्रोजन जेनरेटर,वाटर प्योरिफिकेशन,सोलर सिस्टम,टेस्ला कॉयल जैसे मॉडल आकर्षण के केन्द्र रहे रोबोटिक्स प्रदर्शनी के अन्तर्गत समीर कक्षा 05 के द्वारा बनाई गयी लाइन फ्लोवर कार जो कि अल्ट्रासोनिक सेंसर द्वारा लाइन को फॉलो करते हुए आगे चलती है इसके साथ ही कक्षा 05 के छात्र मंगलम द्वारा मोशन सेंसिंग ऑटोमेटिक स्ट्रीट लाइट,कक्षा छ: का छात्र रुद्र प्रताप व अर्थव गुप्ता के द्वारा स्मार्ट इंजन लॉक और कक्षा सात के छात्र अभय प्रताप, आयुश गुप्ता सौरभ द्वारा ऑटोमेटिक अटेंडेंस रीडर यूजिंग कार्ड कक्षा आठ के छात्र कृष्णा,प्रखर,अभिनव,रुद्र द्वारा लाइन फॉल्ट डिटेक्शन मॉडल आदि विभिन्न मॉडलों को दिखाया गया मैथ मॉडल में नम्बर डिटेक्टर,प्रश्नोत्तरी बॉक्स,सेप्स मॉडल ए,पाइथागोरस थ्योरम भी आकर्षण का केन्द्र रहे निर्णायक मण्डल के बलराम सिंह प्रधानाचार्य सरस्वती विद्या मन्दिर एवं उमराव इंडस्ट्री के सुजीत उमराव,वीरेंद्र पाल एवं डीके राजन ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया कला व मैथ प्रदर्शनी के अन्तर्गत छात्रों द्वारा बनाये गये आकर्षक पेंटिंग्स भी अभिभावकों को अपनी ओर आकर्षित करते रहे कार्यक्रम के अंत प्रधानाचार्य नितिन तिवारी द्वारा अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापन दिया गया इस मौके पर अध्यापकगण,कर्मचारी एवं बच्चों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया।